Himachal Budget 2023 Highlights: महिलाओं को ₹1500 महीना, 10 हजार स्टूडेंट्स को Tablet, युवाओं को 15 लाख का रोजगार, पढ़े बजट के बड़े ऐलान

Himachal Budget 2023 LIVE: आज हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने कार्यकाल का पहला बजट पेश करेंगे. ऐसे में यहां हम आपको बताएंगे आज के बजट सत्र और बजट से जुड़ा हर अपडेट.

ABP Live Last Updated: 17 Mar 2023 01:30 PM
2 बजे तक कार्यवाही स्थगित

दोपहर 2 बजे तक सदन की कार्यवाही स्थगित

Himachal Budget 2023: राजस्व प्राप्तियां 42,404 करोड़ रहने का अनुमान

राजस्व प्राप्तियां 42,404 करोड़ रहने का अनुमान है.

Himachal Budget 2023: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को अब 9500 रुपये प्रतिमाह

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को अब 9500 रुपये प्रतिमाह, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 6600 रुपये, आंगनबाड़ी सहायिका को 5200 रुपये, आशा वर्कर को 5200, मिड डे मिल वर्करों को 4000, वाटर कैरियर शिक्षा विभाग को 4400 रुपये, जलशक्ति विभाग मल्टीपर्पज वर्कर को 4400 रुपये और पैरा फिटर पंप ऑपरेटर को 6000 रुपये प्रति माह मानदेय दिया जाएगा.

Himachal Budget 2023: 30 हजार विभिन्न फंक्शनल पदों को भरेगी सरकार

30 हजार विभिन्न फंक्शनल पदों को भरेगी सरकार

Himachal Budget Session: विधायक क्षेत्र विकास निधि बढ़ी

विधायक क्षेत्र विकास निधि 2 करोड़ से बढ़ाकर 2.10 करोड़ की गई.

Himachal Budget Session: मजदूरों की दिहाड़ी में 25 रुपए का इजाफा

मजदूरों की दिहाड़ी में 25 रुपए का इजाफा, 350 से बढ़ाकर 375 किया.

HP Budget Session 2023: सीएम ने विधायक ऐच्छिक निधि बढ़ाया

सीएम ने विधायक ऐच्छिक निधि को 12 लाख से बढ़ाकर 13 लाख किया.

पूर्व सीएम पर तंज

पूर्व सीएम पर सुक्खू ने किया तंज

Himachal Budget Session: शिमला के पास जटिया देवी में नया शहर बसाने का ऐलान

सीएम ने शिमला के पास जटिया देवी में नया शहर बसाने का ऐलान किया

Himachal Budget 2023: सीएम सुक्खू ने पढ़ी शायरी

सीएम सुक्खू ने एक बार फिर पढ़ी शायरी

HP Budget Session 2023: शराब के ठेके नीलाम करने से इनकम में बढ़ोतरी

शराब के ठेके नीलाम करने से सोलन में 32% आय बढ़ी, कुल्लू में 40%, हमीरपुर में 23%, किन्नौर में 66%, कांगड़ा में 36% और शिमला में 36% इनकम की बढ़ोतरी हुई.

Himachal Budget Session: मुख्यमंत्री रोजगार संकल्प सेवा शुरू की जाएगाी

मुख्यमंत्री रोजगार संकल्प सेवा शुरू की जाएगाी. युवाओं को विदेशों में रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए विभिन्न दूतावासो में संपर्क किया जाएगा.

Himachal Budget 2023: लैंड सीलिंग एक्ट में संशोधन

लैंड सीलिंग एक्ट में संशोधन कर बेटियों को भी अलग इकाई बनाया जाएगा

Himachal Budget Session: पंचायतों को 4जी सेवा से जोड़ेगी सरकार

पंचायतों को 4जी सेवा से जोड़ेगी सरकार, पंचायतों में बिछेगी ऑप्टिकल फाइबर

Himachal Budget 2023: लैंडस्लाइड की घटनाओं को रोकने के लिए राज्य सरकार ग्रीन कवर अभियान शुरू करेगी

लैंडस्लाइड की घटनाओं को रोकने के लिए राज्य सरकार ग्रीन कवर अभियान शुरू करेगी. इसके लिए 250 हेक्टेयर भूमि का चयन किया जाएगा.

Himachal Budget 2023: राजस्व विभाग में ऑनलाइन रजिस्ट्री की सुविधा

राजस्व विभाग में ऑनलाइन रजिस्ट्री की सुविधा पूरे प्रदेश में उपलब्ध कराई जाएगी.

HP Budget Session 2023: प्रदेश में पानी गुणवत्ता सुधारी जाएगी

प्रदेश में पानी की स्वच्छता के लिए मनाली व पालमपुर में फ्रांस डवलेपमेंट बैंक की सहायता से 817 करोड़ व्यय किए जाएंगे. प्रदेश के अन्य शहरों और ग्राम पंचायतों में भी पानी गुणवत्ता सुधारी जाएगी.

Himachal Budget Session: वाटर मैनेजमेंट एंड रेगुलेशन बिल लाएगी सरकार

हिमाचल में नया वाटर मैनेजमेंट एंड रेगुलेशन बिल लाएगी सरकार. पानी की 24 इन टू 7 सप्लाई को सुनिश्चित करने के लिए यह बिल लाया जाएगा

Himachal Budget 2023: 1700 नई सड़कों का निर्माण किया जाएगा

सड़क सुरक्षा की दृष्टि से सड़कों को सुरक्षित बनाने पर जोर दिया जाएगा. सेफ कॉरिडोर बनाने पर जोर रहेगा 1700 नई सड़कों का निर्माण किया जाएगा.

HP Budget Session 2023: शिमला से कांगड़ा तक मटौर सड़क को पूरी तरह से फोर लेन की मंजूरी

शिमला से कांगड़ा तक मटौर सड़क को पूरी तरह से फोर लेन की मंजूरी मांगी गई है. यह सड़क बीच में कहीं पर टू-लेन और कहीं पर फोर-लेन थी.

Himachal Budget Session: सेफ कॉरिडोर बनाए जाएंगे

सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रमुख शहरों में सेफ कॉरिडोर बनाए जाएंगे

Himachal Budget Session: हमीरपुर में बस पोर्ट बनाया जाएगा

 बेरोजगार युवाओं को 500 रूटों पर ई वाहन के परमिट दिए जाएंगे. हमीरपुर में बस पोर्ट बनाया जाएगा जिस पर 10 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.

Himachal Budget 2023: सरकारी ऑफिसों को ई-पोर्टल से जोड़ा जाएगा

सभी सरकारी ऑफिसों को ई-पोर्टल से जोड़ा जाएगा. 

Himachal Budget 2023: ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन खोले जाएंगे

 ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन खोले जाएंगे, नई उद्योग नीति लाएंगे.

HP Budget Session 2023: सिंगल विंडो सिस्टम खत्म होगा

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि सिंगल विंडो सिस्टम खत्म होगा.

Himachal Budget 2023: हिमाचल परिवहन विभाग की बसों की सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा

हिमाचल परिवहन विभाग की बसों की सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा.

Himachal Budget 2023: ओल्ड पेंशन योजना का जिक्र

ओल्ड पेंशन योजना का किया जिक्र

Himachal Budget 2023: सीएम सुक्खू दिखे शायराना मूड में

सीएम सुक्खू तीसरी बार दिखे शायराना अंदाज में

Himachal Budget 2023: जल्द आएगी नई निवेश नीति

सरकार जल्द लाएगी नई निवेश नीति

Himachal Budget 2023: नगर निगम उप महापौर को 15000 रुपये प्रति माह

नगर निगम उप महापौर को 15000 रुपये प्रति माह, नगर निगम काउसंलर को 7000 रुपये प्रति माह, अध्यक्ष नगर परिषद को 8500 रुपये प्रति माह, उपाध्यक्ष नगर परिषद को 7000 रुपये प्रति माह, पार्षद नगर परिषद को 3500 रुपये प्रति माह, प्रधान नगर पंचायत को 7000 रुपये प्रति माह, उपप्रधान नगर पंचायत को 5500 रुपये प्रति माह, सदस्य नंगर पंचायत को 3500 रुपये प्रति माह मानेदय दिया जाएगा.

HP Budget Session 2023: नगर निकाय के प्रतिनिधयों का मानदेय बढ़ाने की घोषणा

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने नगर निकाय के प्रतिनिधयों का मानदेय बढ़ाने की भी घोषणा की. नगर निगम महापौर का मानदेय पांच हजार रुपये बढ़ाकर 20000 रुपये प्रति माह किया गया.

Himachal Budget 2023: सड़कों के विस्तार के लिए होंगे काम

सड़कों के चौड़ीकरण और विस्तार के लिए योजना तैयार

HP Budget Session 2023: ग्रामीण विकास पंचायती राज विभाग के लिए 1916 करोड़ रुपये का बजट

 ग्रामीण विकास पंचायती राज विभाग के लिए 1916 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित है.

Himachal Budget 2023: सदस्य बीडीसी को 6000 रुपये प्रति माह

सदस्य बीडीसी को 6000 रुपये प्रति माह, पंचायत प्रधान को 6000 रुपये प्रति माह, उप प्रधान को 4000 रुपये प्रति माह और सदस्य ग्राम पंचायत को 500 रुपये प्रति बैठक प्रदान किया जाएगा.

Himachal Budget 2023: अध्यक्ष जिला परिषद को 20 हजार रुपये प्रति माह मानदेय

अध्यक्ष जिला परिषद 20 हजार रुपये प्रति माह मानदेय मिलेगा. उपाध्यक्ष जिला परिषद को 15 हजार हजार रुपये प्रति माह मानदेय मिलेगा.

Himachal Budget 2023: 9 लाख मनरेगा मजदूरों को लाभ

जनजातीय क्षेत्रों में मनरेगा दिहाड़ी मौजूदा 266 रुपये से 294 रुपये करने की घोषणा. 9 लाख मनरेगा मजदूरों को इससे लाभ मिलेगा. इससे 100 करोड़ का अतिरिक्त व्यय राज्य सरकार वहन करेगी.

Himachal Budget Session: छोटे व्यापारियों को लोन की सुविधा

छोटे व्यापारियों को कम ब्याज पर मिलेगी लोन की सुविधा

Himachal Budget Session: विपक्ष के विरोध का सीएम ने शायरी से दिया जवाब

विपक्ष के विरोध का सीएम ने फिर शायरी से दिया जवाब

Himachal Budget Session: मनरेगा की दिहाड़ी को 212 रुपये बढ़ाकर 240 रुपये

मनरेगा की दिहाड़ी को 212 रुपये बढ़ाकर 240 रुपये करने की घोषणा.

Himachal Budget Session: किसानों और मछुवारों को मछली पालन का प्रशिक्षण

किसानों और मछुवारों को मछली पालन का प्रशिक्षण दिया जाएगा.

HP Budget Session 2023: तालाब निर्माण के लिए 80 लाख की सब्सिडी मिलेगी

मछली पालन के लिए तालाब निर्माण के लिए 80 लाख की सब्सिडी मिलेगी.

Himachal Budget 2023: मछली पालन के लिए विस्तृत कार्य योजना

मछली पालन के लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार की जाएगी.

Himachal Budget 2023: किसानों, पशुपालकों के लिए हिम गंगा योजना

किसानों, पशुपालकों के लिए हिम गंगा योजना शुरू होगी. इस योजना के लिए 500 करोड़ की घोषणा. नए मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित किए जाएंगे और मौजूदा प्लांट्स को अपग्रेड किया जाएगा.

Himachal Budget 2023: हिमाचल में नशा एवं मादक पदार्थ मुक्त अभियान चलेगा

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बजट भाषण में कहा कि हिमाचल में नशा एवं मादक पदार्थ मुक्त अभियान चलेगा. नशे के सौदागरों के खिलाफ कड़ा कानून लाया जाएगा. 

Himachal Budget 2023: राज्य में लाई जाएगी नई बागवानी नीति

राज्य में लाई जाएगी नई बागवानी नीति

Himachal Budget 2023: पशु हॉस्पिटल में मिलेगी बेहतर सुविधा

पशु हॉस्पिटल में मिलेगी बेहतर सुविधा

Himachal Pradesh Budget Session: सीएम ने शायरी के जरिए विपक्ष पर किया तंज

सीएम ने शायरी के जरिए विपक्ष पर किया तंज

Himachal Pradesh Budget Session: किसानों के लिए हिमगंगा योजना की शुरुआत होगी

किसानों के लिए हिमगंगा योजना की शुरुआत होगी. 

Himachal Budget Session: जंगली जानवरों से बचाव के लिए किसानों को अनुदान

जंगली जानवरों से बचाव के लिए किसानों को अनुदान

Himachal Budget Session: गरीब परिवार के बच्चों को मिलेगी आर्थिक मदद

गरीब परिवार के बच्चों को मिलेगी आर्थिक मदद

Himachal Budget 2023: सुरक्षित बचपन अभियान की शुरुआत

 सुरक्षित बचपन अभियान की शुरुआत

Himachal Budget 2023: निराश्रितों को हर महीने चार हजार रुपए की आर्थिक मदद

निराश्रितों को हर महीने चार हजार रुपए की आर्थिक मदद

Himachal Budget 2023: 20 हजार लड़कियों को इलेक्ट्रिक स्कूटी

उच्च शिक्षा के लिए 20 हजार लड़कियों को इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदने के लिए 25 हजार की सब्सिडी

Himachal Budget 2023: महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए

प्रथम चरण में 2.31 लाख महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए, हर साल 416 करोड़ का खर्च

Himachal Budget 2023: सात लाख एकल नारियों को घर की सुविधा

सात लाख एकल नारियों को घर बनवाने के लिए डेढ़ लाख की सहयता मिलेगी.

Himachal Budget Session: मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना में 27 साल तक के निराश्रितों को मिलेगा लाभ

मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना में 27 साल तक के निराश्रितों को मिलेगा लाभ

Himachal Budget Session: एकल महिलाओं को घर की सुविधा

एकल महिलाओं को मिलेगी घर की सुविधा

Himachal Budget Session: साल में एक बार अनाथ बच्चों को हवाई यात्रा

साल में एक बार अनाथ बच्चों को हवाई यात्रा और तीन सितारा होटल में ठहरने की सुविधा

Himachal Budget Session: अनाथ बच्चों को हर तरह की सुविधा देने का किया ऐलान

अनाथ बच्चों को हर तरह की सुविधा देने का किया ऐलान

HP Budget Session 2023: अब से अनाथ बच्चे 'चिल्ड्रेन ऑफ स्टेट' कहलाएंगे

अब से अनाथ बच्चे 'चिल्ड्रेन ऑफ स्टेट' कहलाएंगे.

Himachal Budget Session: महिलाओं को 1500 रुपये प्रति महीने

 महिलाओं को 1500 रुपये प्रति महीने दिए जाएंगे.

Himachal Budget Session: युवाओं को अंग्रेजी भाषा का प्रशिक्षण

युवाओं को अंग्रेजी भाषा का प्रशिक्षण दिया जाएगा.

Himachal Budget 2023: खिलाड़ियों की डाइट मनी को 120 रुपए से बढ़ाकर 240 रुपए

खिलाड़ियों की डाइट मनी को 120 रुपए से बढ़ाकर 240 रुपए किया गया. 

Himachal Budget 2023: शिक्षा क्षेत्र में 8828 करोड़ रुपये का प्रावधान

शिक्षा क्षेत्र में 8828 करोड़ रुपये का प्रावधान है.

Himachal Budget Session: सरकारी स्कूलों में 40 हजार डेस्क

सभी सरकारी स्कूलों में 40 हजार डेस्क उपलब्ध होंगे. 

Himachal Budget Session: प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए डिजिटल लाइब्रेरी शुरू होगी

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए डिजिटल लाइब्रेरी शुरू होगी. 

Himachal Budget 2023: 10 हजार मेधावी स्टूडेंट्स को टैबलेट

10 हजार मेधावी स्टूडेंट्स को टैबलेट देने का ऐलान

Himachal Budget 2023: बच्चों के मानसिक विकास पर ध्यान

बच्चों के मानसिक विकास पर ध्यान देने के लिए काम होगा.

Himachal Budget 2023: साल में दो बार लगेगा रोजगार मेला

साल में दो बार लगेगा रोजगार मेला

HP Budget Session 2023: गर्भवती महिलाओं को इंसुलिन पंप उपलब्ध करवाए जायेंगे

गर्भवती महिलाओं को इंसुलिन पंप उपलब्ध करवाए जायेंगे.

Himachal Budget 2023: हिमाचल प्रदेश मेडिकल कोरोपोरेशन की स्थापना की घोषणा

हिमाचल प्रदेश मेडिकल कोरोपोरेशन की स्थापना की घोषणा की.

Himachal Budget 2023: हर अस्पताल में कैंसर के लिए पैट स्कैन मशीन लगेगी

हर अस्पताल में कैंसर के लिए पैट स्कैन मशीन लगेगी. 

Himachal Budget 2023: आदर्श स्वास्थ्य संस्थान बनाया जाएगा

हर विधानसभा में एक आदर्श स्वास्थ्य संस्थान बनाया जाएगा

HP Budget Session 2023: 24 घंटे मिलेगी सुविधा

क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निर्माण होगा, 24 घंटे मिलेगी सुविधा

HP Budget Session 2023: मेडिकल कॉलेज में कैजुअलिटी विभाग को अपग्रेड किया जाएगा

प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज में कैजुअलिटी विभाग को अपग्रेड किया जाएगा.

Himachal Budget 2023: 174 करोड़ रुपये की लागत से ग्रीन पर्यटन सुविधाएं

अन्य स्थानों पर 174 करोड़ रुपये की लागत से ग्रीन पर्यटन स्थलों पर पर्यटन सुविधाएं दी जाएंगी

Himachal Budget 2023: बजट स्पीच के बीच माइक बंद

बजट स्पीच के बीच माइक बंद हो गया. विपक्ष ने कहा यह व्यवस्था परिवर्तन है.

Himachal Budget 2023: 1311 करोड़ की लगात से पर्यटन विकास योजना शुरू होगी

1311 करोड़ की लगात से पर्यटन विकास योजना शुरू की जाएंगी.
कांगड़ा में 390 करोड़ रुपये
हमीरपुर में 257 करोड़ रुपये
कुल्लू में 229 करोड़ रुपये
शिमला में 123 करोड़ रुपये
मंडी में 136 करोड़ रुपये

Himachal Budget Session: कांगडा जिले में बनेगा चिड़ियाघर

कांगडा जिले के बनखंडी में 300 करोड़ की लागत से एक बड़ा चिड़ियाघर बनाया जाएगा. 60 करोड़ के बजट का प्रावधान. भूमि का चयन कर लिया गया है. शीघ्र काम शुरू होगा

HP Budget Session 2023: कांगड़ा जिले को टूरिज्म कैपिटल बनाने का ऐलान

कांगड़ा जिले को टूरिज्म कैपिटल बनाने का ऐलान. इंटरनेशनल गोल्फ कोर्स का होगा निर्माण. वरिष्ठ नागरिकों के लिए ओल्ड ऐज होम बनाए जाएंगे. वॉटर स्पोर्ट्स, Ice स्क्रैटिंग, यॉर्ट आदि बनाए जाएंगे

Himachal Budget 2023: सभी जिले 1 साल के अंदर हैलीपॉड से जोड़ दिए जाएंगे

सभी जिले 1 साल के अंदर हैलीपॉड से जोड़ दिए जाएंगे.

Himachal Pradesh Budget Session: कांगड़ा को पर्यटक स्थल के रुप में विकसित किया जाएगा

कांगड़ा को पर्यटक स्थल के रुप में विकसित किया जाएगा.

कांगड़ा हवाई अड्डे का विस्तार कार्य शुरु होगा

कांगड़ा हवाई अड्डे का विस्तार कार्य शुरु होगा. 

मंडी हवाई अड्डे के निर्माण का ऐलान

मंडी हवाई अड्डे के निर्माण का ऐलान

1500 डीजल बसों को ई-बसों में बदलने का ऐलान

1500 डीजल बसों को ई-बसों में बदलने का ऐलान. इस पर 1000 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित है. वर्तमान में 75 ई-बसें और 50 ई-टैक्सियों का संचालन हो रहा है.

चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए 50% का अनुदान देने का ऐलान

चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए 50% का अनुदान देने का सीएम ने ऐलान किया.

सरकार राज्य में प्रदूषण कम करने की दिशा में काम करेगी

सरकार राज्य में प्रदूषण कम करने की दिशा में काम करेगी.

ई-ट्रक की खरीद के लिए 50 लाख की सब्सिडी

ई-ट्रक की खरीद के लिए 50 लाख की सब्सिडी मिलेगी.

युवाओं को मिलेगा रोजगार

हिमाचल के युवाओं को रोजगार देने की दिशा में सरकार काम कर रही. 

पुरानी पेंशन का भी जिक्र

सीएम सुक्खू ने पुरानी पेंशन का भी जिक्र किया.

सीएम बनने के बाद किए गए कार्यों को बताया

सीएम बनने के बाद किए गए कार्यों को बताया.

सीएम सुक्खू ने बजट पढ़ना शुरु किया

सीएम सुक्खू ने बजट पढ़ना शुरु किया. 

कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई- सीएम

सीएम ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दी जीत की बधाई.

शुरु हुई सदन की कार्रवाई

11 बजे शुरु हुई सदन की कार्रवाई.

विधानसभा पहुंचे सीएम सुखविंदर सुक्खू

विधानसभा पहुंचे सीएम सुखविंदर सुक्खू

कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी

कल बीजेपी विधायक नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अगुवाई में ताला और जंजीर लेकर विधानसभा पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने सदन के बाहर कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी. 

शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी घोषणा?

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शिक्षा के क्षेत्र में भी बड़ी घोषणा कर सकते हैं. मुख्यमंत्री ने आने वाले 10 सालों में प्रदेश की शिक्षा की तस्वीर बदलने की बात की है.

बीजेपी ने किया था प्रदर्शन

बीते दिन सुबह 11 बजे सुखविंदर सिंह सुक्खू सदन की कार्रवाई के लिए विधानसभा पहुंचे थे. इस दौरान बीजेपी विधायक दल ने सदन के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया था. 

क्यों होगा आज का बजट खास?

आज का बजट हिमाचल प्रदेश के लिए बेहद खास रहने वाला है. आज पेश होने जा रहे बजट पर राज्य के हर वर्ग की निगाहें टिकी हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि यह प्रदेश की नई सरकार का पहला बजट होगा.

सुबह 11 बजे पेश होगा बजट

आज सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल प्रदेश का बजट पेश करेंगे. हालांकि, सीएम अपने कार्यकाल का बजट पेश करने से पहले ही कई बड़े फैसले ले चुके हैं. 

बैकग्राउंड

Himachal Budget 2023 Live: हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू शुक्रवार सुबह 11 बजे अपनी सरकार का पहला बजट पेश करेंगे. बीते तीन दशक से हिमाचल की सरकार 'टैक्स फ्री' बजट पेश कर रही है. लेकिन इस वक्त सरकार पर 75 हजार करोड़ का कर्जा है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि सीएम सुक्खू प्रथा को बदलते हुए कोई नया टैक्स लगाने का ऐलान कर सकते हैं. अपने कई संबोधन में मुख्यमंत्री जनता को कड़े फैसलों के लिए तैयार रहने के लिए कह चुके हैं. लेकिन जनता अभी भी अपने सीएम से राहतों की उम्मीद कर रही है.


अगर हम पिछले बजट की बात करें तो जयराम सरकार के आखिरी बजट में कई कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा की गई थी. प्रदेश की जनता को सरकार के पहले बजट से कुछ ऐसी ही उम्मीदें हैं. आपको बताते चलें कि सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने आम जनता को 10 बड़ी गारंटियां दी थीं. फिलहाल कांग्रेस ने अपनी पहली गारंटी ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली 1 अप्रैल से करने की बात कही है. इसके अलावा जनता की नजर हर महीने घरेलू उपभोक्ताओं को मिलने वाली 300 यूनिट मुफ्त बिजली और 18 से 59 साल की महिलाओं के लिए हर महीने 1 हजार 500 रुपए की घोषणा पर है. लेकिन बाकी गारंटियों को लेकर बजट के दौरान ऐलान किया जा सकता है. 


एक्सपर्ट्स की मानें तो हिमाचल सरकार ने ये बजट आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बनाया होगा. ऐसे में महिलाओं और युवाओं के लिए कई बड़े ऐलान किए जाने की उम्मीद है. मुख्यमंत्री ने आने वाले 10 सालों में प्रदेश की शिक्षा की तस्वीर बदलने की बात की थी तो उम्मीद है कि शिक्षा के बजट में बढ़ोतरी की जाए. इसके अलावा पर्यटन कारोबारी और प्रदेश के किसान-बागवान भी मुख्यमंत्री के इस पहले बजट पर निगाहें टिकाए हुए हैं. मुख्यमंत्री व्यवस्था परिवर्तन के लिए कड़े कदम उठाने के लिए भी बात करते रहे हैं. अगर बजट में आम जनता पर किसी तरह का भार बढ़ता है तो यकीनन इससे हिमाचल प्रदेश की आमदनी में बढ़ोतरी होगी, लेकिन सवाल का विषय है कि अगले ही साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री का यह फैसला ले सकेंगे या नहीं?

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.