Himachal Pradesh Budget Passed: हिमाचल प्रदेश विधानसभा (Himachal Pradesh Assembly) में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 56683.69 करोड़ रुपये का बजट पास किया गया. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने 17 मार्च को सदन में 53 हजार 613 करोड़ रुपये का बजट पेश किया था. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के बजट पेश किए जाने के बाद 20 मार्च से 23 मार्च तक बजट अनुदान पर 10 घंटे 32 मिनट तक चर्चा हुई. इस चर्चा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के कुल 52 सदस्य ने सदन में अपनी बात रखी. बजट की अनुदान मांगों पर चर्चा के बाद इसमें 3064.69 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की गई है.
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का यह पहला बजट था. मुख्यमंत्री का दावा है कि उनका यह ग्रीन बजट हिमाचल प्रदेश को नई दशा और दिशा देने का काम करेगा. सीएम सुक्खू ने कहा कि इस बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है. आने वाले एक साल में इस बजट के परिणाम आम जनता के बीच पहुंचना शुरू हो जाएंगे.
एफआरबीएम बिल भी हुआ पास
हिमाचल प्रदेश विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान राजकोषीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबंधन बिल (FRBM) को भी पास कर दिया गया. हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने संसदीय कार्य मंत्री के प्रस्ताव और सदन की मंजूरी के बाद कार्यवाही को सोमवार दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दिया है.
विकास को आगे बढ़ाने की चुनौती
हिमाचल प्रदेश केंद्रीय वित्त पोषण पर आगे बढ़ने वाला छोटा राज्य है. प्रदेश में अपनी कमाई के संसाधन नाम मात्र के हैं. हालांकि, सरकार ने संसाधन जुटाने के लिए प्लान तैयार कर दिया है. सरकार वाटर सेस और आबकारी नीति में बदलाव कर भी प्रदेश के कमाई के साधन को बढ़ाने की कोशिश कर रही है. 71 हजार 82 करोड़ रुपये के कर्ज के बोझ तले दबे हिमाचल प्रदेश में विकास की रफ्तार को बनाए रखना भी मौजूदा कांग्रेस सरकार के सामने बड़ी चुनौती है.
ये भी पढ़ें- Himachal: केवल एक-एक अध्यापक के सहारे चल रहे हिमाचल के 3148 स्कूल, 455 स्कूलों में कोई टीचर नहीं