(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Shimla News: CM सुक्खू के पहले बजट की तैयारी शुरू, एक क्लिक पर आम जनता भी दे सकेगी सुझाव
HImachal Pradesh Budget: सत्ता पर काबिज होने के बाद से ही सीएम सुक्खू एक बात पर जोर डालते आए हैं कि उनकी सरकार का विजन पहले बजट में नजर आएगा. बजट में की जाने वाली योजनाएं आम जनता को प्रभावित करती हैं.
Shimla News: हिमाचल प्रदेश सरकार (Himachal Pradesh Government) ने साल 2023-24 के बजट के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. बजट को लोक केंद्रित बनाने के लिए सरकार ने आम जनता के भी सुझाव मांगे हैं. हिमाचल प्रदेश सरकार ने आम जनता के साथ उद्योगों, व्यापारिक और कृषक संगठनों के सुझाव आमंत्रित किए हैं. इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से एक ईमेल आईडी भी जारी की गई है. आम लोग राज्य सरकार की ई-मेल आईडी budgetidea.hp@gmail.com पर 15 फरवरी 2023 तक सुझाव दे सकते हैं.
ईमेल आईडी के अलावा लोग राज्य वित्त सचिव कार्यालय के नाम पत्र और वेब पोर्टल के जरिए भी अपने सुझाव सरकार तक पहुंचा सकते हैं. बजट के लिए सुझाव राजस्व प्राप्ति में वृद्धि व्यय नियंत्रण और अन्य संबद्ध मामलों पर दिए जा सकते हैं. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का कहना है कि इससे बजट बनाने में पारदर्शिता, खुलापन, प्रतिक्रियात्मक और सहभागी दृष्टिकोण को बढ़ावा मिलेगा.
आम जनता से सीधा जुड़ा होता है बजट
सरकार की ओर से पेश किए जाने वाला बजट सीधे तौर पर जनता के साथ जुड़ा होता है. बजट में की जाने वाली घोषणाएं और नई योजना आम जनता को सीधे प्रभावित करती हैं. ऐसे में सरकार की ओर से आम जनता के सुझाव बेहद महत्वपूर्ण हो जाते हैं. हिमाचल प्रदेश केंद्रीय वित्त पोषण पर चलने वाला राज्य है. हिमाचल में कई ऐसी योजनाओं की आवश्यकता है, जिससे प्रदेश में कमाई के संसाधन भी बढ़ाए जा सके.
हिमाचल प्रदेश में घटता राजस्व और बढ़ता खर्चा सरकार के लिए चिंता का विषय है. 2018-19 में सरकार पर 50 हजार 773 करोड़, 2019-20 में 56 हजार 107 करोड़, 2020-21 में 60 हजार 993 करोड़ और चालू वित्त वर्ष में जनवरी तक तक 69 हजार 200 करोड़ का कर्ज है.
पूर्व सरकार का बजट 50 हजार करोड़ से ऊपर था
पूर्व सरकार ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 50 हजार 300 करोड़ रुपये का बजट जारी किया था. इस बार इस बजट के और अधिक बढ़ने का अनुमान है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का यह पहला बजट है. सत्ता पर काबिज होने के बाद से ही मुख्यमंत्री एक बात पर जोर डालते आए हैं कि उनकी सरकार का विजन पहले बजट में नजर आएगा. ऐसे में जानकारों के साथ आम जनता की नजर भी बजट पर लगी हुई है.
इस बजट में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का वजन नजर आएगा. यही वजह है कि सरकार ने आम जनता से भी राय लेने का मन बनाया है, ताकि बजट को लोक केंद्रित बनाया जा सके.
यह भी पढ़ें- UP Politics: सीएम योगी के बयान पर अखिलेश यादव के बाद जयंत चौधरी ने किया पलटवार, कहा- 'शायद पता नहीं...'