Himachal Budget 2024: CM सुक्खू आज पेश करेंगे अपना दूसरा बजट, जयराम ठाकुर समेत कई BJP विधायक नहीं होंगे शामिल
Himachal Pradesh Budget Session 2024: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू वित्त मंत्री के तौर पर आज अपना दूसरा बजट पेश करेंगे. लोकसभा चुनाव से पहले पेश हो रहे बजट पर सबकी निगाहें टिकी हैं.
Himachal Pradesh: इन दिनों हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. बजट सत्र की शुरुआत 14 फरवरी से हो चुकी है. 17 फरवरी यानी आज हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सुबह 11 बजे प्रदेश का बजट पेश करेंगे. बतौर वित्त मंत्री मुख्यमंत्री का यह दूसरा बजट होगा. मुख्यमंत्री ने बजट में कई बड़ी घोषणाओं के संकेत पहले ही दे दिए हैं. लोकसभा चुनाव से पहले पेश हो रहे इस बजट पर प्रदेश भर की निगाहें हैं.
साल 2023-24 के लिए पेश किए गए बजट को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ग्रीन बजट का नाम दिया था. राज्य सरकार ने इस बजट में हिमाचल को 31 मार्च, 2026 तक ग्रीन एनर्जी स्टेट बनाने का लक्ष्य रखा है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के इस दूसरे बजट में कई बड़ी घोषणाओं की उम्मीद जताई जा रही है.
देश में जल्द ही लोकसभा चुनाव भी होने हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री जनता को लुभाने के लिए कई बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं. इसके अलावा प्रदेश की जनता की नजरें सत्ता में आने से पहले कांग्रेस की गारंटियों के पूरे होने पर भी है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के इस बजट से प्रदेश के अलग-अलग वर्ग भी उम्मीद लगाए बैठे हैं.
बजट भाषण में शामिल नहीं होंगे नेता प्रतिपक्ष
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जब सुबह 11 बजे विधानसभा में अपना बजट भाषण पेश करेंगे, तब नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर समेत बीजेपी के कई विधायक इसमें शामिल नहीं होंगे. दिल्ली में आज से बीजेपी राष्ट्रीय परिषद की बैठक शुरू होने जा रही है.
इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर समेत कई बीजेपी विधायक शुक्रवार को ही रवाना हो चुके हैं. ऐसे में यह विधायक बजट भाषण में शामिल नहीं हो सकेंगे. दिल्ली में हो रही राष्ट्रीय परिषद की बैठक को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संबोधित करेंगे. वहीं इसके समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे.