Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने साल 2024-25 के लिए 58 हजार 444 करोड़ रुपए का बजट पेश किया. साल 2023-34 में यह बजट 53 हजार 413 करोड़ रुपए था. बजट के आकार में यह 5 हजार 031 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी है. जहां एक तरफ सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू इसे भविष्य में आत्मनिर्भर हिमाचल का बजट बता रहे हैं तो वहीं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने इस बजट को दिशाहीन करार दिया है.


जयराम ठाकुर ने कहा कि बजट भाषण में तो मुख्यमंत्री समृद्ध और विकसित हिमाचल की बात कर रहे हैं, जबकि कैपिटल एक्सपेंडिचर (Capital Expenditure) के नाम पर बजट बढ़ाने की बजाय सरकार बजट (Budget) को घटा रही है. उन्होंने कहा कि जब सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर पैसा ही नहीं लगाएगी, तो प्रदेश विकास की राह पर आगे नहीं बढ़ पाएगा.


नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की ओर से पेश किया गया यह बजट पूरी तरह विजनलेस है. जयराम ठाकुर ने कहा कि इस तरह इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के बजट में कटौती सरकार की मंशा पर सवाल खड़े करती है.


बीजेपी नेता ने कहा कि सरकार आर्थिक सर्वेक्षण के नाम पर भी फर्जी रिपोर्ट दे रही है. जिस तरह प्रदेश में आपदा आई, तो उससे कृषि और बागवानी के क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ. उद्योगों का प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा. ऐसे में प्रदेश की जो आर्थिक वृद्धि सरकार की ओर से बताई जा रही है, वह समझ से परे है. उन्होंने कहा कि आर्थिक वृद्धि की तरह ही सकल घरेलू उत्पाद के आंकड़े भी गले से नीचे नहीं उतर रहे हैं.


'पुराने बजट की घोषणा अब तक पूरी नहीं कर सकी सरकार'
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि इससे पहले सरकार ने जो बजट पेश किया था, उसमें की गई घोषणाओं को भी सरकार अब तक पूरा नहीं कर सकी है. कई योजनाओं को इस बजट में भी दोहराने का काम किया गया है. जयराम ठाकुर ने कहा कि हैरानी इस बात की भी हो रही है कि सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने जिन गारंटियों की बात की थी, बजट में उसका कोई जिक्र नहीं किया जा रहा है.


जयराम ठाकुर ने कहा कि इस बजट से युवा, महिला, किसान और बागवान से लेकर हर वर्ग बुरी तरह निराश हुआ है. उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से आग्रह करते हुए कहा कि वह घोषणाओं की बजाय उसके क्रियान्वयन पर ज्यादा ध्यान दें. जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री अपने नाम से नई-नई योजनाओं की शुरुआत कर रहे हैं. इससे वे हंसी के पात्र बनते जा रहे हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जनता का भरोसा खो दिया है और अब यह सरकार दोबारा जनता का भरोसा हासिल नहीं कर पाएगी.


ये भी पढ़ेंHimachal Budget 2024: बजट सत्र में CM सुक्खू की बड़ी घोषणा, गाय और भैंस के दूध का MSP किया निर्धारित