Himachal Pradesh Budget Session 2023:  हिमाचल प्रदेश विधानसभा (Himachal Pradesh Assembly ) का बजट सत्र (Budget Session) 14 मार्च सुबह 11 से शुरू होने जा रहा है. यह बजट सत्र 6 अप्रैल तक चलेगा. इस सत्र में कुल 18 बैठकें प्रस्तावित हैं. हिमाचल प्रदेश की 14वीं विधानसभा का यह दूसरा सत्र है. प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu ) 17 मार्च को अपना बजट पेश करेंगे. इस बजट को चर्चा के बाद 29 मार्च को पास किया जाना है.


14 मार्च की कार्यसूची के मुताबिक मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सत्र में सबसे पहले अपने मंत्रियों का परिचय सदन के सामने रखेंगे. इसके बाद विधानसभा के पूर्व सदस्य और वीरभद्र सरकार में मंत्री रहे मंसाराम के निधन पर शोकद्गार प्रस्ताव होगा. इस प्रस्ताव के बाद प्रश्नकाल होना है.


बजट सत्र के पहले ही दिन हंगामे के आसार


हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के पहले ही दिन हंगामे के भी पूरे आसार हैं. विपक्ष ने इसे लेकर रणनीति तैयार कर ली है. 13 मार्च को बीजेपी विधायक दल की बैठक में फैसला हुआ है कि संस्थानों को बंद करने, हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग को भंग करने और कांग्रेस की 10 गारंटियों को लेकर विपक्ष सरकार को घेरेगा. इसके अलावा और सत्तापक्ष ने भी विपक्ष के हर जवाब देने की तैयारी कर रखी है.


शीतकालीन सत्र में भी विपक्ष ने घेरी थी सरकार


13 मार्च को ही सत्तापक्ष कांग्रेस ने भी विधायक दल की बैठक में विपक्ष को जवाब देने का मन बना रखा है. धर्मशाला में हुए शीतकालीन सत्र के दौरान भी विपक्ष ने जमकर सरकार को घेरा था. ऐसे में बजट सत्र में भी विपक्ष सरकार को छोड़ने के मूड में नहीं है. ऐसे में हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का पहला दिन पूरी तरह हंगामेदार रहने के आसार हैं.


Himachal Pradesh Weather Today: हिमाचल में बदला मौसम का मिजाज, यलो अलर्ट जारी, आज 8 जिलों में बारिश के आसार