Himachal Budget 2023: शिमला के जाठिया देवी में बसेगा नया शहर, 1 हजार 373 करोड़ रुपए होंगे खर्च
Himachal Budget Session: मुख्यमंत्री ने बताया कि भारत सरकार के सहयोग से जठिया देवी में नया शहर स्थापित करने का काम शुरू करेगा. इसके लिए 1 हजार 373 करोड़ रुपए की डीपीआर भारत सरकार को प्रेषित की गई है.
HP Budget Session 2023: हिमाचल प्रदेश की मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) ने अपना पहला बजट पेश किया. इस बजट को ग्रीन बजट(Green Budget) का नाम दिया गया है. इस बजट में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला के जठिया देवी (Jathia Devi) में हिमुडा की ओर से नया शहर स्थापित करने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने बताया कि भारत सरकार के सहयोग से हिमुडा में नया शहर स्थापित करने का काम शुरू करेगा. इसके लिए 1 हजार 373 करोड रुपए की डीपीआर भारत सरकार के शहरी विकास मंत्रालय को प्रेषित कर दी गई है.
जठिया देवी में विकसित होगा शहर
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने बजट भाषण में कहा कि तत्कालीन वीरभद्र सरकार के वक्त शहरी विकास मंत्री रहे सुधीर शर्मा ने इसका काम शुरू किया था. मौजूदा कांग्रेस सरकार जाठिया देवी में शहर बसाने के काम को आगे बढ़ाएगी. उन्होंने कहा कि 70 साल में अब तक हिमाचल प्रदेश में एक भी नया शहर नहीं बस सका है. ऐसे में शिमला के जाठिया देवी को भारत सरकार के सहयोग से शहर के तौर पर विकसित किया जाएगा.
पूर्व शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा ने किया स्वागत
हिमाचल प्रदेश के बजट में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की इस घोषणा के बाद तत्कालीन वीरभद्र सरकार में शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा ने इसका स्वागत किया. सुधीर शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आम जनता की जरूरतों को देखते हुए यह बजट पेश किया. शर्मा ने कहा कि कहा कि पूर्व वीरभद्र सरकार ने जाठिया देवी में सेटेलाइट टाउन बनाने का काम शुरू किया था, लेकिन बीते पांच साल में बीजेपी सरकार के वक्त इस काम को आगे नहीं बढ़ाया गया. उन्होंने कहा कि शिमला में बीते कुछ सालों में लगातार भीड़ बढ़ी है. ऐसे में लोगों को ट्रैफिक जाम के साथ कई अन्य समस्याओं से जूझना पड़ता है. शहरों के साथ लगते इलाकों में नया शहर बसाने की जरूरत है. शिमला शहर की जरूरत जाठिया देवी में पूरी होगी.
CM सुक्खू के बजट को बताया बेहतरीन
धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र से विधायक और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सुधीर शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बजट में बेरोजगारों का भी ख्याल रखा है. सरकार की ओर से ऐसी योजनाओं को शुरू किया है, जिससे प्रदेश विकास की राह पर आगे बढ़ेगा. सुधीर शर्मा ने कहा कि आर्थिक बदहाली के बीच मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आम जनता के लिए बेहतरीन बजट पेश किया है.
यह भी पढ़ें: