Himachal Pradesh Budget Session 2023: मंगलवार से शुरु होने जा रहे हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र को लेकर शिमला पुलिस ने भी तैयारियां पूरी कर ली है. विधानसभा सत्र के दौरान व्यवस्था को सुचारु बनाया रखने के लिए छह कंपनियों के 500 पुलिस जवान व्यवस्था संभालेंगे. विधानसभा में व्यवस्था को बनाए रखने के लिए 12 उच्च अधिकारियों को भी इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है. हिमाचल पुलिस ने व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर को पांच सेक्टरों में बांटा है.
ये हैं शिमला शहर के 5 सेक्टर
- सेक्टर-1- टूटू से कैनेडी हाउस
- सेक्टर-2- शोघी से रेलवे स्टेशन
- सेक्टर-3- रेलवे स्टेशन से कुमार हाउस
- सेक्टर-4- रेलवे स्टेशन से ओल्ड बस स्टैंड
- सेक्टर-5- विक्ट्री टनल से ढली वाया लक्कड़ बाजार
6 अप्रैल तक चलेगा बजट सत्र
14 मार्च से शुरू होने जा रहा बजट सत्र 6 अप्रैल तक चलेगा. इस दौरान पुलिस के लिए विधानसभा की व्यवस्था के साथ शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने की भी बड़ी चुनौती रहने वाली है. पुलिस ने चप्पे-चप्पे पर जवानों की तैनाती कर दी है. राज्यपाल मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और मंत्रियों के विधानसभा आने के दौरान पुलिस अलर्ट पर रहेगी.
लोगों की सुविधा के लिए सहयता नंबर
हिमाचल प्रदेश पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए कंट्रोल रूम भी बना दिया है. इस कंट्रोल रूम उसे आसपास के इलाके पर नजर रखी जाएगी. जिन इलाकों में सीसीटीवी कैमरा नहीं हैं, वहां ड्रोन से निगरानी होगी. पुलिस ने लोगों की सुविधा के लिए 112 और 8897428034 जारी किया है.
प्रवेश द्वार पर भी बढ़ाई सुरक्षा
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के मद्देनजर शहर के प्रवेश द्वारों पर भी पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है. शिमला के प्रवेश द्वार शोघी, मैहली, कुपवी के साथ इंटर स्टेट बैरियर कुड्डू और जमराड़ी में भी पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है. प्रवेश द्वारों में हर आने-जाने वाले व्यक्ति पर विशेष नजर रखी जा रही है.
यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में पिछले दो साल में भूस्खलन के मामलों में छह गुना से ज्यादा की बढ़ोतरी, जानें वजह