Himachal Pradesh: इन दिनों हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. बजट सत्र की शुरुआत 14 फरवरी को सुबह 11 बजे हुई थी. 17 फरवरी को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बजट पेश किया और इसके बाद सदन की कार्यवाही सोमवार दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित हो गई. हिमाचल प्रदेश विधानसभा के कार्यवाही का पांचवा दिन आज दोपहर 2 बजे शुरू होगा. बजट सत्र के पांचवें दिन की शुरुआत प्रश्न काल के साथ होगी. एक घंटे तक प्रश्न कल के चलने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 19 फरवरी यानी आज से शुरू हो रहे नए हफ्ते की शासकीय कार्य सूची के बारे में वक्तव्य देंगे.
इसके बाद हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया की अनुमति से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कई दस्तावेजों की प्रति सभा पटल पर रखेंगे. इनमें प्रतिकरात्मक वनरोपण निधि अधिनियम, 2016 (38/2016) की धारा-29 के अन्तर्गत हिमाचल प्रदेश राज्य प्रतिकरात्मक वनरोपण निधि प्रबन्धन और योजना प्रधिकरण (कैम्पा) का 9वांट और 10वां वार्षिक प्रतिवेदन, वर्ष 2017-2018 और वर्ष 2018-2019 (विलम्ब के कारणों सहित), विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 104(4) के अन्तर्गत हिमाचल प्रदेश विद्युत विनियामक आयोग के वार्षिक लेखे तथा लेखा परीक्षा प्रतिवेदन, वर्ष 2022-23, संस्था पंजीकरण अधिनियम, 1860 के अन्तर्गत हिमऊर्जा (हिमाचल प्रदेश ऊर्जा विकास अभिकरण) हिमाचल प्रदेश का वार्षिक प्रशासनिक प्रतिवेदन, वर्ष 2022-23 और कंपनी अधिनियम, 2013 के अनुच्छेद 395 के अन्तर्गत सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड का वार्षिक प्रतिवेदन, वर्ष 2022-2023 शामिल है.
मुख्यमंत्री की ओर से पेश बजट पर भी होगी चर्चा
इसके बाद हिमाचल प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल, कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार, उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान और लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह अपने-अपने विभागों से संबंधित दस्तावेज विधानसभा के पटल पर रखेंगे. कागजात सभा पटल पर रखे जाने के बाद पक्ष और विपक्ष के सदस्य वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बजट अनुमान पर सामान्य चर्चा करेंगे. हिमाचल प्रदेश विधानसभा में इस हफ्ते में सीएम सुक्खू की ओर से पेश बजट पर चर्चा होनी है. हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया बजट चर्चा में पक्ष और विपक्ष के सदस्यों को हिस्सा लेने का मौका देंगे.
CM सुक्खू ने पेश किया 58 हजार 444 करोड़ रुपये का बजट
सीएम सुक्खू ने शनिवार को 58 हजार 444 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है. उन्होंने इस बजट को आत्मनिर्भर हिमाचल बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया है. सीएम ने कहा कि आधुनिकतम तकनीकी की सहायता से भविष्य में आने वाली चुनौतियों से निपटने की तैयारी इस बजट में नजर आ रही है. शहरी क्षेत्र में अन्य विकल्पों के माध्यम से स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहन का वर्णन मिलता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन मूलभूत संरचना औद्योगिक क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और अन्य आधुनिकतम टूल्स की सहायता से निजी निवेश से विकास को और अधिक गति देने का काम पूरा होगा.
ये भी पढ़ें- Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश के इन सात जिलों के लिए बारिश और बर्फबारी का रेड अलर्ट जारी