Himachal Budget 2024: 17 फरवरी को CM सुक्खू पेश करेंगे बजट, हिमाचल को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने का दावा
Himachal Budget Session: 17 फरवरी को हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू अपना दूसरा बजट पेश करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा है कि आने वाले बजट में हिमाचल को आत्मनिर्भर और समृद्धि बनाने की झलक दिखेगी.
Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 14 फरवरी से शुरू होने जा रहा है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बतौर वित्त मंत्री 17 फरवरी के दिन अपना बजट पेश करेंगे. यह मुख्यमंत्री का दूसरा बजट होगा. इससे पहले साल 2023-24 के लिए पेश किए गए बजट को मुख्यमंत्री ने ग्रीन बजट का नाम दिया था. अपने दूसरे बजट को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि यह बजट प्रदेश को आत्मनिर्भर और समृद्धि बनाने की दिशा में अहम कदम साबित होगा.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन की भावना से काम करते हुए प्रदेश की आर्थिक स्थिति में सुधार के साथ तीव्र विकास पर ध्यान दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार का आने वाला बजट इन्हीं बिंदुओं पर केंद्रित रहने वाला है. सीएम सुक्खू ने कहा कि वह हिमाचल प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार हिमाचल प्रदेश को देश भर का नंबर वन राज्य बनाना चाहती है. इसी दिशा में आने वाले बजट में भी इसकी झलक साफ नजर आएगी.
'वादे के मुताबिक हुई ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली'
सीएम सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने के बाद प्रदेश को विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ने का काम किया है. पहले ही कैबिनेट में अपने वादे के मुताबिक कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली की गई. इससे करीब 1.36 लाख कर्मचारियों को सम्मानजनक जीवन जीने में मदद मिलेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को पर्यटन राज्य के तौर पर स्थापित करने के लिए काम किया जा रहा है. विशेष तौर पर जिला कांगड़ा को प्रदेश की पर्यटन राजधानी बनाने की दिशा में काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार तेजी से हिमाचल प्रदेश के विकास के लिए काम कर रही है. प्रदेश में जब आपदा आई, तो रिकॉर्ड समय में न केवल सड़कों को बहाल किया गया, बल्कि लाखों पर्यटकों को सुरक्षित उनके घर भी पहुंचाया गया.
राज्यपाल की अभिभाषण के साथ होगी बजट सत्र की शुरुआत
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल के अभिभाषण के साथ होगी. 14 फरवरी को दोपहर 12:30 बजे राज्यपाल का अभिभाषण होगा. इसके बाद शोकोद्गार और फिर विधायी कार्यों की शुरुआत होगी. 22 फरवरी और 28 फरवरी को गैर सरकारी सदस्य दिवस होगा. 29 फरवरी को सदन की मंजूरी से बजट पारित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-