Himachal Budget 2024: अपनी पुरानी ऑल्टो कार से बजट पेश करने पहुंचेंगे CM सुक्खू, वजह है बेहद खास
Himachal Pradesh Budget Session 2024: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू आज अपनी सरकार का दूसरा बजट पेश करने वाले है. पिछली बार की तरह इस बार भी मुख्यमंत्री अपनी पुरानी ऑल्टो कार से बजट पेश करने पहुंचेंगे.
Himachal Budget Session: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू प्रदेश के लिए आज अपना दूसरा बजट पेश करेंगे. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बजट पेश करने के लिए अपनी पुरानी ऑल्टो कार HP-55-2627 से विधानसभा पहुंचेंगे. यह कार मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का सालों से साथ दे रही है. बतौर विधायक में इसी गाड़ी से आवाजाही करते रहे हैं. बतौर विधायक वे खुद ही अपनी ऑल्टो कार में बिना ड्राइवर और निजी सुरक्षा अधिकारी के विधानसभा पहुंच जाते थे.
इससे पहले भी बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री अपनी पुरानी ऑल्टो कार सही विधानसभा पहुंचे थे. मुख्यमंत्री आज भी बजट पेश करने के लिए अपनी इसी गाड़ी का इस्तेमाल करने वाले हैं.
पुरानी गाड़ी इस्तेमाल करने की वजह है खास
मुख्यमंत्री का अपनी पुरानी गाड़ी इस्तेमाल करने की वजह भी बेहद खास है. यह मुख्यमंत्री की लकी गाड़ी है. मुख्यमंत्री की इस पुरानी गाड़ी नंबर HP-55-2627 के जब अंतिम चार अंकों का जोड़ (2+6+2+7=17) किया जाता है, तो यह 17 ही बनता है. इसके अलावा जब 17 को आपस में जोड़ा जाता है, तो यह आठ बनता है और यही आठ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह का लकी नंबर भी है. मुख्यमंत्री अपने जी सरकारी इलेक्ट्रिक गाड़ी से चलते हैं उसे उसका नंबर भी 0008 ही है. यही अंक गणित भी मुख्यमंत्री के 17 फरवरी को बजट पेश करने की एक बड़ी वजह है.
सरकार के बजट से जनता को कई उम्मीदें
साल 2023-24 के लिए पेश किए गए बजट को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ग्रीन बजट का नाम दिया था. राज्य सरकार ने इस बजट में हिमाचल को 31 मार्च, 2026 तक ग्रीन एनर्जी स्टेट बनाने का लक्ष्य रखा है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के इस दूसरे बजट में कई बड़ी घोषणाओं की उम्मीद जताई जा रही है. देश में जल्द ही लोकसभा चुनाव भी होने हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री जनता को लुभाने के लिए कई बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं. इसके अलावा प्रदेश की जनता की नजरे सत्ता में आने से पहले कांग्रेस की गारंटियों के पूरे होने पर भी है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के इस बजट से प्रदेश के अलग-अलग वर्ग भी उम्मीद लगाए बैठे हैं.
यह भी पढ़ें: Himachal Budget 2024: CM सुक्खू आज पेश करेंगे अपना दूसरा बजट, जयराम ठाकुर समेत कई BJP विधायक नहीं होंगे शामिल