Himachal Budget Session: कांग्रेस विधायक कुलदीप सिंह राठौर की BJP को खरी-खरी, बोले- 'हर बात पर प्रभु राम का जिक्र क्यों?'
Himachal Pradesh Budget Session: कांग्रेस विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिनके घर शीशे के होते हैं, उन्हें पत्थर मारने से पहले सोचना जरूरी होता है.
Himachal Pradesh: इन दिनों हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. बजट सत्र में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की ओर से शनिवार को पेश किए गए बजट पर सामान्य चर्चा हो रही है. इस सामान्य चर्चा में पक्ष और विपक्ष के सदस्य हिस्सा ले रहे हैं. मंगलवार शाम सत्तापक्ष के सदस्य कुलदीप सिंह राठौर चर्चा में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने बजट की तो तारीफ की, लेकिन साथ ही भारतीय जनता पार्टी के विधायकों को भी खूब खरी-खरी सुना डाली.
सत्तापक्ष के सदस्य कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि यह बजट विषम परिस्थितियों में आया है. आपदा की वजह से हिमाचल प्रदेश 10 साल पीछे चला गया. राज्य सरकार की ओर से पेश किया गया बजट हिमाचल प्रदेश को नई दिशा देने वाला है. उन्होंने कहा कि जो फैसला कोई नहीं ले सका, वह कांग्रेस सरकार ने लिया. बागवानों के लिए ऐतिहासिक फैसला लेते हुए राज्य सरकार ने यूनिवर्सल कार्टून में से बिक्री का ऐतिहासिक फैसला लिया. उन्होंने कहा कि आपदा के दौरान राज्य सरकार ने एक भी सड़क बंद नहीं रहने दी. इससे सेब बागवानों का बड़ा नुकसान होने से बचा.
कुलदीप सिंह राठौर का बीजेपी विधायकों पर निशाना
कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि बीजेपी विधायक अक्सर कांग्रेस की गारंटियों की बात करते हैं. उन्हें यह बताना चाहिए कि साल 2014 से पहले बीजेपी ने जनता से जो वादे किए थे, उसका क्या हुआ? उन्होंने बीजेपी विधायकों को सलाह देते हुए कहा कि जिनके घर शीशे के होते हैं, उन्हें पत्थर मारने से पहले सोचना जरूरी होता है. उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पहले हर खाते में 15 लाख रुपए और हर साल 2 करोड़ रोजगार का वादा किया गया था, लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने तो किसानों की आय भी दोगुनी करने की बात कही थी. अगर बीजेपी ने किसानों के लिए इतना ही काम किया, तो आखिर दिल्ली बॉर्डर पर क्यों धरने पर बैठे हुए हैं.
हर बात पर भगवान राम का जिक्र क्यों?
कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि बजट पर चर्चा के दौरान भी विपक्ष के सदस्य भगवान राम का जिक्र ला रहे हैं. उन्होंने कहा कि भगवान राम हम सभी के आराध्य हैं, लेकिन बजट चर्चा में भगवान राम का जिक्र की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी विधायकों को यह पता होना चाहिए कि तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने ही राम मंदिर के ताले खुलवाने का काम किया था. राठौर ने कहा कि जो भी भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ बोलता है, उसके पीछे ईडी के अधिकारी लगा दिए जाते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी तो अब 400 सीट जीतने की बात कर रही है, लेकिन कांग्रेस तो पहले ही 400 सीट जीत चुकी है और भारतीय जनता पार्टी उस वक्त सिर्फ दो सीटों पर ही थी.
बलवीर सिंह वर्मा का राठौर पर पलटवार
कुलदीप सिंह राठौर के बाद जब विपक्ष के सदस्य और चौपाल से विधायक बलबीर सिंह वर्मा के बोलने की बारी आई, तो उन्होंने भी राठौर के बात पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की ओर से पेश किए गए बजट में कुछ भी नहीं है. ऐसे में कुलदीप सिंह राठौर दिल्ली में बैठी केंद्र सरकार के खिलाफ ही बोलने के लिए मजबूर रहे थे. बजट की प्रशंसा में कुछ भी नहीं बोल सके.
यह भी पढ़ें: Himachal News: सदन में आउसोर्सकर्मियों की सेवा खत्म करने पर पक्ष-विपक्ष में हुई नोकझोंक, जानिए CM सुक्खू ने क्या कहा?