Himachal Pradesh Budget Session: हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 14 फरवरी से शुरू होगा. यह बजट सत्र 29 फरवरी तक चलेगा. हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल की अनुमति के बाद इसकी अधिसूचना जारी हो गई है. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बजट सत्र को फरवरी महीने में आयोजित किया जा रहा है. इससे पहले साल 2023 का बजट मार्च महीने में प्रस्तुत हुआ था.
युवाओं और वंचित वर्ग पर होगा सरकार का ध्यान
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का बतौर वित्त मंत्री यह दूसरा बजट होगा. इससे पहले साल 2023 में उन्होंने अपना बजट ग्रीन बजट के तौर पर प्रस्तुत किया था. देश में इसी साल लोकसभा चुनाव भी हैं. ऐसे में बजट में सरकार ऐसी घोषणाएं करने की कोशिश करेगी, जिसका प्रदेश की जनता पर सीधा असर नजर आए. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पहले ही बजट में कई नई योजनाएं लाने की भी बात कही है.
राज्यपाल की अभिभाषण के साथ होगी बजट सत्र की शुरुआत
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल के अभिभाषण के साथ होगी. 14 फरवरी को दोपहर 12:30 बजे राज्यपाल का अभिभाषण होगा. इसके बाद शोकोद्गार और फिर विधायी कार्यों की शुरुआत होगी. हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का विस्तृत ब्यौरा आना फिलहाल बाकी है. माना जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश सरकार का यह बजट समाज के आखिरी वर्ग और युवाओं को आकर्षित करने वाला होगा. इसके अलावा सरकार के सामने इस बजट में भी कमाई के संसाधन बढ़ाने की चुनौती रहने वाली है.