हिमाचल प्रदेश उप-चुनाव: BJP ने कांग्रेस के सभी 6 बागियों पर जताया भरोसा, किसे कहां से दिया टिकट?
Himachal BJP Candidates List: हिमाचल प्रदेश में 6 सीटों पर होने वाल उप-चुनाव के लिए बीजेपी ने 6 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. ये सीटें कांग्रेस के बागी विधायकों पर कार्रवाई के बाद खाली हुई थी.
![हिमाचल प्रदेश उप-चुनाव: BJP ने कांग्रेस के सभी 6 बागियों पर जताया भरोसा, किसे कहां से दिया टिकट? Himachal Pradesh by election 2024: BJP Candidates list dharamshala sudhir sharma हिमाचल प्रदेश उप-चुनाव: BJP ने कांग्रेस के सभी 6 बागियों पर जताया भरोसा, किसे कहां से दिया टिकट?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/26/4b159581c55dcee591833c0f36932b041711438406731124_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal Pradesh By Election 2024: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा उप-चुनाव के लिए बीजेपी ने 6 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वाइन करने वाले सभी 6 नेताओं को टिकट दिया है.
पार्टी ने सुधीर शर्मा को धर्मशाला से, रवि ठाकुर को लाहौल स्पीति से, राजिंदर राणा को सुजानपुर से, इंद्र दत्त लखनपाल को बड़सर से, चैतन्य शर्मा को गगरेट से और देविंदर कुमार (भुट्टो) को कुटलैहड़ से टिकट दिया है.
राज्यसभा चुनाव में की थी क्रॉस वोटिंग
ये सभी नेता 23 मार्च को बीजेपी में शामिल हुए थे. इन नेताओं ने राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की थी. इसके बाद बजट सत्र के दौरान सदन से गैरमौजूद रहे. इस मामले में स्पीकर ने कांग्रेस की याचिका पर सभी छह विधायकों को अयोग्य करार दिया. इसके बाद से ही इन नेताओं के बीजेपी में जाने की अटकलें लगाई जाने लगी थी.
1 जून को होना है मतदान
हिमाचल प्रदेश में चार लोकसभा सीटों के साथ छह सीटों पर 1 जून को उपचुनाव होना है. भारतीय जनता पार्टी ने पहले ही लोकसभा चुनाव के लिए भी अपने सभी चार प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. सभी प्रत्याशी जल्द ही प्रचार के लिए मैदान में भी उतरने वाले हैं. लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा उपचुनाव के नतीजे भी 4 जून को आएंगे.
कांग्रेस छोड़ भारतीय जनता पार्टी में आए सभी पूर्व विधायकों को भाजपा ने उपचुनाव के लिए बनाया प्रत्याशी@ABPNews @sudhirhp @BJP4Himachal @Rajinderrana999 #HimachalPradesh pic.twitter.com/bkOSpHx03M
— Ankush Dobhal🇮🇳 (@DobhalAnkush) March 26, 2024
बीजेपी प्रत्याशियों ने किया जीत का दावा
धर्मशाला से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुधीर शर्मा और गगरेट से प्रत्याशी चैतन्य शर्मा ने एबीपी न्यूज़ के साथ बातचीत के दौरान उपचुनाव में जीत की बात कही. उन्होंने कहा कि उन्होंने कांग्रेस सरकार में हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई अब उपचुनाव के लिए भी पूरी तरह तैयार है. उन्होंने दावा किया है कि वह भारी मतों से उपचुनाव में जीतेंगे. सुधीर शर्मा और चैतन्य शर्मा ने दावा किया कि उनके विधानसभा क्षेत्र की के साथ प्रदेश की जनता का आशीर्वाद उनके साथ है.
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के तीन निर्दलीय विधायकों ने भी पिछले दिनों अपनी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. ऐसे में प्रदेश की नालागढ़, देहरा और हमीरपुर सीट पर उपचुनाव होना है. भारतीय जनता पार्टी नालागढ़ से कृष्ण लाल ठाकुर, देहरा से होशियार सिंह और हमीरपुर से आशीष शर्मा को ही अपना प्रत्याशी बनाने वाली है.
कंगना रनौत पर बयान को लेकर सुप्रिया श्रीनेत की बढ़ेंगी मुश्किलें? जयराम ठाकुर ने दिए ये संकेत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)