By Poll in Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्र में 10 जुलाई को उपचुनाव होना है. इसके नतीजे 13 जुलाई को आएंगे. अब चुनाव प्रचार के लिए भी चंद घंटों का ही वक्त रह गया है. ऐसे में प्रचार भी रफ्तार पकड़ चुका है. देहरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर हैं.


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू यहां चुनाव जीतने के लिए पूरा दमखम लगाते हुए दिख रहे हैं. मुख्यमंत्री ने प्रचार के दौरान भाजपा प्रत्याशी और पूर्व निर्दलीय विधायक होशियार सिंह पर जोरदार निशान साधा है. मुख्यमंत्री ने होशियार सिंह पर कई गंभीर आरोप भी लगाए.


CM सुक्खू का होशियार सिंह पर निशाना


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी होशियार सिंह देहरा की जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर विधायक ही बनना था, तो उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा ही क्यों दिया? जनता ने होशियार सिंह को साल 2027 तक विधायक बनाकर भेजा था, लेकिन डेढ़ साल में ही उन्होंने इस्तीफा दे दिया. होशियार सिंह ने देहरा की जनता की भावनाओं का समझौता किया और अपना ईमान बेच दिया. उन्होंने कहा कि होशियार सिंह को देहरा के विकास से कोई-लेना देना नहीं है.


'कोई भी अपनी विधायकी से यूं ही...'


पूर्व विधायक होशियार सिंह पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी अपनी विधायकी से यूं ही इस्तीफा नहीं देता. उन्होंने कहा कि अहंकार और पैसे के लालच में होशियार सिंह ने जन भावनाओं का सौदा कर अपने विधायक पद को बेचा है. धन के प्रभाव में आकर होशियार सिंह की बुद्धि भ्रष्ट हुई, लेकिन यह देहरा के भाग्य उदय का वरदान बनेगा. उन्होंने कहा कि अच्छा हुआ निर्दलीय विधायक ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया और अब देहरा में भरपूर विकास होगा.


होशियार ने देहरा की जनता का किया अपमान - सुक्खू


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि 14 महीने तक होशियार सिंह कांग्रेस सरकार से काम करवाते रहे और राज्यसभा चुनाव के समय सरकार गिराने के षड्यंत्र में शामिल हो गए. राज्यसभा में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने के बाद होशियार सिंह एक महीने तक देहरा नहीं आए. उन्हें देहरा की जनता को स्पष्ट करना चाहिए कि वह एक महीने तक प्रदेश के बाहर पांच सितारा होटलों में क्यों घूमते रहे. उन्होंने कहा कि होशियार सिंह ने देहरा की जनता का अपमान किया है. अब मतदाताओं ने उन्हें सबक सिखाने की ठान ली है.


उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी से बगावत करने वाले दल-बदलुओं को प्रदेश की जनता ने सबक सिखा दिया है और विधानसभा में कांग्रेस पार्टी के विधायकों की संख्या 34 से बढ़कर 38 हो गई है. अब बारी तीन निर्दलीय विधायकों की आई है. मुख्यमंत्री ने दावा किया कि तीनों विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव में कांग्रेस पार्टी भारी वोटों से जीत हासिल करेगी.


शौर्य चक्र से सम्मानित राइफलमैन बलिदानी कुलभूषण मांटा, मां के साथ धर्मपत्नी ने लिया सम्मान