हिमाचल उपचुनाव में 13 प्रत्याशी आमने-सामने, देहरा में CM सुक्खू की पत्नी का किससे मुकाबला?
Himachal Pradesh Bypoll 2024: हिमाचल प्रदेश के तीन सीट पर होने वाले उपचुनावों के लिए 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. देहरा, नालागढ़ और हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में 10 जुलाई को मतदान होगा.
![हिमाचल उपचुनाव में 13 प्रत्याशी आमने-सामने, देहरा में CM सुक्खू की पत्नी का किससे मुकाबला? Himachal Pradesh By Election 2024 CM Sukhvinder Singh Sukhu wife Kamlesh Thakur and 12 other candidates contesting on 3 seats हिमाचल उपचुनाव में 13 प्रत्याशी आमने-सामने, देहरा में CM सुक्खू की पत्नी का किससे मुकाबला?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/27/014237ddf26ff94d4aa1c5ed8fcd06771719460651447489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal Pradesh By-Election 2024: हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर और नालागढ़ सीट से दो उम्मीदवारों के नामांकन वापस लेने के बाद तीन विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनावों के लिए 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. निर्वाचन आयोग के एक प्रवक्ता ने बुधवार (26 जून) को यह जानकारी दी. तीन निर्दलीय विधायकों के इस्तीफा देने के बाद देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ सीटें खाली हुई थीं.
इन विधायकों ने फरवरी में हुए राज्यसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को वोट दिया था और बाद में पार्टी में शामिल हो गये थे. उपचुनाव 10 जुलाई को होंगे. प्रवक्ता ने बताया कि हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार प्रदीप कुमार के नाम वापस लेने के बाद अब तीन उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
कहां कौन लड़ रहा उपचुनाव?
वहीं नालागढ़ सीट से निर्दलीय उम्मीदवार गुरनाम सिंह ने नाम वापस ले लिया और अब इस सीट पर पांच उम्मीदवार चुनाव मैदान में बचे हैं. प्रवक्ता ने बताया कि देहरा में किसी भी उम्मीदवार ने नाम वापस नहीं लिया और पांच उम्मीदवार चुनाव में अपनी किस्मत आजमाएंगे. देहरा विधानसभा सीट पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर (कांग्रेस), बीजेपी उम्मीदवार होशियार सिंह और निर्दलीय उम्मीदवार सुलेखा देवी, अरुण अंकेश स्याल और संजय शर्मा चुनाव मैदान में हैं.
सीएम सुक्खु की पत्नी पहली बार चुनाव लड़ रही हैं. सीएम सुक्खू ने देहरा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पिछले दिनों कहा कि पूर्व निर्दलीय विधायक होशियार सिंह ने कमल खरीदा है और बिका हुआ कमल कभी नहीं खिलता.
हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में आशीष शर्मा (बीजेपी), पुष्पिंदर वर्मा (कांग्रेस) और निर्दलीय उम्मीदवार नंद लाल शर्मा अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. नालागढ़ विधानसभा सीट पर हरदीप सिंह बावा (कांग्रेस), के एल ठाकुर (बीजेपी), किशोरी लाल शर्मा (स्वाभिमान पार्टी) और निर्दलीय उम्मीदवार हरप्रीत सिंह और विजय सिंह चुनाव मैदान में हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)