Himachal Pradesh By-Elections 2024: हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में लोकसभा के चुनाव हैं. प्रदेश के चार लोकसभा सीट के साथ छह विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव भी होने हैं. सरकार को स्थिर और सुरक्षित बनाए रखने के लिए कांग्रेस के लिए यह चुनाव बेहद अहम है. भारतीय जनता पार्टी सभी छह विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है. वहीं अब तक कांग्रेस के प्रत्याशियों की घोषणा नहीं हुई है. इस बीच कांग्रेस ने उपचुनाव की तैयारी के लिए रविवार (7 अप्रैल) को अहम बैठक बुलाई है.
शिमला स्थित राजीव भवन में रविवार को सुबह 11 बजे कांग्रेस की अहम बैठक होगी. बैठक में हमीरपुर, ऊना, कांगड़ा और लाहौल स्पीति जिला के अध्यक्षों को बुलाया गया है. इसके अलावा बड़सर, सुजानपुर, गगरेट, कुटलैहड़, धर्मशाला और लाहौल स्पीति ब्लॉक के प्रमुख और ब्लॉकों के अग्रणी संगठन और विभागों के सभी प्रमुखों को भी बैठक में बुलाया गया है.
उपचुनाव को लेकर दिए दिशा-निर्देश
हिमाचल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष संजय अवस्थी ने कहा कि इस बैठक में सभी छह विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव की तैयारी को लेकर पदाधिकारी को दिशा-निर्देश दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी और पदाधिकारी के साथ कार्यकर्ता चुनाव जीतने के लिए पूरी जान लगाएंगे.
24 घंटे खुला रहेगा कांग्रेस का वॉर रूम
लोकसभा चुनाव के साथ उपचुनाव के लिए हिमाचल कांग्रेस में वॉर रूम भी तैयार किया जा चुका है. इसके अलावा प्रबंधन और प्रचार कमेटियों का भी गठन हो चुका है. हिमाचल कांग्रेस चुनाव में रूम को 24 घंटे खुला रखेगी. यहां से पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को फिल्ड पर जुटने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे. साथ ही यह वॉर रूम संवाद स्थापित करने में भी अहम भूमिका निभाएगा.