Himachal Pradesh By-Election 2024: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता जयराम ठाकुर ने हमीरपुर में बड़ा दावा किया है. बीजेपी प्रत्याशी आशीष शर्मा के प्रचार के दौरान जयराम ठाकुर ने कहा कि लोकसभा चुनाव में चारों सीट पर जीत हासिल करने के बाद अब उपचुनाव में भी बीजेपी जीत हासिल करने जा रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के प्रत्याशियों के जीत हासिल करने के साथ ही हिमाचल प्रदेश की राजनीति में भूचाल आना तय है.


जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस सरकार ज्यादा दिन की मेहमान नहीं है. प्रदेश में सरकार की तानाशाही का दौर बीतने वाला है. अब राज्य के लोग कांग्रेस सरकार की जोर-जबरदस्ती के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं और एकजुट नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता कांग्रेस की सरकार को पूरी तरह नकार चुकी है. लोकसभा चुनाव में तो मुख्यमंत्री और उनके मंत्री अपने इलाके में भी लीड नहीं दिला सके.


सुक्खू सरकार ने बनाया झूठ बोलने का रिकॉर्ड- जयराम ठाकुर 


पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि डेढ़ साल में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार ने सिर्फ और सिर्फ झूठ बोलने का काम किया है. सरकार ने डेढ़ साल में ही झूठ बोलने का रिकॉर्ड बना लिया है. सरकार सिर्फ और सिर्फ झूठ बोलने का ही काम कर रही है. इस कार्यकाल में अब तक सिर्फ जनता को आश्वासन देने का काम हुआ है. सरकार को बताना चाहिए कि उन्होंने अब तक प्रदेश के विकास के लिए क्या काम किया है. उन्होंने कहा कि जनता उपचुनाव में कांग्रेस सरकार को मुंहतोड़ जवाब देने वाली है.


जनता देगी करारा जवाब- जयराम ठाकुर


जयराम ठाकुर ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमराई हुई है. सरकार के संरक्षण पर माफिया अपने पैर पसार रहा है. आए दिन नए घोटाले सामने आ रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार ने अपना पूरा तंत्र बीजेपी प्रत्याशियों के खिलाफ लगा दिया है. सरकार व्यवस्था सुधारने की बजाय नेताओं को परेशान करने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार तानाशाही कर रही है और जल्द ही तानाशाही का यह दौर खत्म होने वाला है. जनता उपचुनाव में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार को करारा जवाब देगी.


ये भी पढ़ें- हिमाचल में आफत की बारिश! 85 सड़कें बंद, इन जिलों में बाढ़ का खतरा, जानें 5 जुलाई को कैसा रहेगा मौसम?