Himachal Pradesh Bypoll 2024: हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में लोकसभा के चुनाव हुए थे. सभी चार लोकसभा सीट पर चुनाव के साथ छह विधानसभा क्षेत्र में यहां उपचुनाव हुए थे. जहां एक तरफ सभी चार लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी को जीत मिली, तो वहीं राज्य में हुए उपचुनाव में कुल छह में से चार सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी विजयी हुए.
लाहौल स्पीति से अनुराधा राणा, सुजानपुर से रणजीत सिंह राणा, कुटलैहड़ से विवेक शर्मा और गगरेट से राकेश कालिया ने कांग्रेस की टिकट पर जीत हासिल की है. राकेश कालिया के अलावा कांग्रेस के सभी विधायक पहली बार विधायक बने हैं. इसके अलावा धर्मशाला से सुधीर शर्मा और बड़सर से इंद्रदत्त लखनपाल बीजेपी की टिकट पर जीत कर विधानसभा पहुंच रहे हैं.
कांग्रेस सरकार सुरक्षित
हिमाचल प्रदेश विधानसभा की छह सीटों पर हुए उपचुनाव में जीत हासिल करने वाले कांग्रेस के चार नए विधायक कांग्रेस सरकार के लिए सुरक्षा कवच का काम करेंगे. हिमाचल प्रदेश विधानसभा में अब कांग्रेस के सदस्यों की संख्या 34 से बढ़कर 38 हो गई है. हिमाचल प्रदेश विधानसभा में तीन निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे तीन जून को ही स्वीकार हुए हैं. ऐसे में यहां आने वाले छह महीने में तीन अन्य विधानसभा क्षेत्र नालागढ़, देहरा और हमीरपुर में भी उपचुनाव होने हैं.
हिमाचल प्रदेश विधानसभा में फिलहाल सदस्यों की संख्या 65 है और बहुमत का आंकड़ा 33 है. ऐसे में 38 सदस्यों के साथ कांग्रेस पूरी तरह सुरक्षित हो चुकी है. कांग्रेस का दावा है कि आने वाले वक्त में जो तीन विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होंगे उनमें भी कांग्रेस प्रत्याशियों की ही जीत होगी. धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने 28 हजार 066 वोट हासिल कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के देवेंद्र सिंह जग्गी को हराया. वहीं जग्गी को 22 हजार 540 वोट मिले.
किसे मिले कितने वोट?
इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी राकेश चौधरी को 10 हजार 770, सतीश कुमार को 422 और नोटा को 482 वोट मिले. लाहौल-स्पीति विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की प्रत्याशी अनुराधा ने 9 हजार 414 वोट हासिल कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय डॉ. राम लाल मारकंडा को हराया. मारकंडा को 7 हजार 454 वोट मिले. इसी तरह सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रणजीत सिंह राणा ने 29 हजार 529 वोट लेकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के राजिंदर सिंह राणा को हराया, जिन्हें 27 हजार 089 वोट मिले.
इसी सीट पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के रविन्द्र सिंह डोगरा को 334, निर्दलीय प्रत्याशियों अनिल राणा को 134, शेर सिंह को 71, राजेश कुमार 46, और नोटा को 241 वोट मिले. जिला ऊना के कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विवेक शर्मा ने 36 हजार 853 वोट लेकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के दविन्द्र कुमार भुट्टो को हराया. भुट्टो को 31 हजार 497 वोट मिले. यहां निर्दलीय प्रत्याशी चंचल सिंह को 300, राजीव शर्मा को 234 और नोटा को 341 वोट मिले.
गगरेट में कांग्रेस की सबसे बड़ी जीत
गगरेट विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के राकेश कालिया ने 35 हजार 768 वोट लेकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के चैतन्य शर्मा को हराया. चैतन्य को 27 हजार 281 वोट मिले. यहां निर्दलीय अमित वशिष्ट को 570, अशोक सौंखला को 323, मनोहर लाल शर्मा को 288 और नोटा को 606 वोट मिले. बड़सर से बीजेपी के इन्द्र दत्त लखनपाल ने 33 हजार 086 वोट लेकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के सुभाष चन्द को हराया. सुभाष चंद को 30 हजार 961 वोट मिले. यहां निर्दलीय प्रत्याशी विशाल कुमार को 452 और नोटा को 323 मत मिले हैं.