एक्सप्लोरर
Advertisement
हिमाचल प्रदेश उपचुनाव में कांग्रेस से क्यों हारी BJP? पार्टी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने बताया
Himachal Pradesh News: हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कांग्रेस पर निशाना साधा. बिंदल ने कहा कि कांग्रेस को सत्ता का दुरुपयोग भारी पड़ा.
Himachal Pradesh Politics: हिमाचल प्रदेश की सभी चार लोकसभा सीटों पर विजय पताका फहराकर भारतीय जनता पार्टी ने जीत की हैट्रिक लगाई है. लोकसभा चुनाव में जीत के बाद बीजेपी की पहली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक जिला ऊना में हो रही है. गुरुवार को इसका पहला दिन था. आज भी यह बैठक जारी रहेगी.
बैठक में शिरकत करने के लिए बीजेपी के आला नेता ऊना पहुंचे हुए हैं. बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, हिमाचल बीजेपी प्रभारी श्रीकांत शर्मा, सह प्रभारी संजय टंडन, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित हैं. हालांकि भारतीय जनता पार्टी के लिए चिंता का विषय यह भी है कि नौ विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में छह पर बीजेपी को हर का सामना करना पड़ा.
कांग्रेस ने किया सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग- बिंदल
हिमाचल बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के दौरान हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की हार और भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई है. इसका प्रत्यक्ष प्रमाण यह है कि लोकसभा चुनाव के रिजल्ट में कुल 68 में से 61 विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी को लीड मिली है.
राजीव बिंदल ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री खुद भी अपने विधानसभा क्षेत्र में लीड नहीं दिला सके. लोकसभा चुनाव में सरकार के मंत्री, 'मित्र' मंत्री और कई विधायकों की हार हुई. बिंदल ने कहा कि उपचुनाव में कांग्रेस ने सरकारी मशीनरी का जमकर दुरुपयोग किया. बावजूद इसके हिमाचल बीजेपी तीन सीटों पर जीत हासिल करने में सफल रह. उन्होंने कहा कि उपचुनाव के बाद भाजपा की संख्या बल में बढ़ोतरी हुई है. बीजेपी 25 से बढ़कर 28 पर आ पहुंची है.
PM नरेंद्र मोदी को दी बधाई
बैठक में हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी. इसके अलावा बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को केंद्र में स्वास्थ्य मंत्री बनने पर भी बधाई दी गई. बिंदल ने अनुराग ठाकुर को पांचवीं बार, सुरेश कश्यप को दूसरी बार और कंगना रनौत के साथ डॉ. राजीव भारद्वाज को पहली बार सांसद बनने पर बधाई दी.
डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आजादी के बाद दूसरे ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने 10 साल का सफल कार्यकाल पूरा करने के बाद तीसरी बार लगातार प्रधानमंत्री बनने का कीर्तिमान स्थापित किया. जिला ऊना में आज भी हिमाचल बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की यह बैठक जारी रहेगी.
ये भी पढ़े :Himachal: 22 जुलाई को शपथ लेंगे तीन नव निर्वाचित विधायक, जानें- हिमाचल विधानसभा का पूरा सियासी गणित
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
राजेश ठाकुरझारखंड कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष
Opinion