Dehra Bye-Election Result 2024: हिमाचल प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के बाद मतगणना जारी है. देहरा, नालागढ़ और हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में मतगणना हो रही है. देहरा विधानसभा क्षेत्र में तीन राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है. तीन राउंड के बाद कांग्रेस की कमलेश ठाकुर 7 हजार 287 वोट मिले हैं और बीजेपी के होशियार सिंह को 7 हजार 844 वोट मिले हैं. इस तरह बीजेपी के होशियार सिंह 557 वोट की लीड बनाए हुए हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर फिलहाल पीछे चल रही हैं.
बीजेपी के होशियार सिंह लगातार पहले राउंड से लीड बरकरार रखे हुए हैं. देहरा विधानसभा क्षेत्र में कुल 10 राउंड की मतगणना होनी है. देहरा हिमाचल प्रदेश की सबसे हॉट सीट बनी हुई है. मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर के यहां चुनाव लड़ने की वजह से पूरे प्रदेश की निगाहें इसी सीट पर लगी हुई हैं. वहीं, बात अगर हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र की की जाए तो यहां बीजेपी के आशीष शर्मा को 2 हजार 804 और कांग्रेस के डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा को 3004 वोट मिले हैं फिलहाल कांग्रेस के पुष्पेंद्र वर्मा आगे चल रहे हैं.
कमलेश ठाकुर और होशियार सिंह के बीच मुकाबला
देहरा विधानसभा क्षेत्र में कुल पांच प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इनमें कांग्रेस से कमलेश ठाकुर और बीजेपी से होशियार सिंह के बीच मुख्य मुकाबला है. इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर सुलेखा देवी, अंकेश सायल और एडवोकेट संजय शर्मा भी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. कांग्रेस से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर चुनाव लड़ रही हैं. ऐसे में यह सीट हॉट सीट बन गई है और प्रदेश भर के लोगों की निगाहें इस सीट पर लगी हैं.
हमीरपुर में तीन प्रत्याशी चुनावी मैदान में
हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में तीन प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. यहां मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी के बीच में है. हमीरपुर से भारतीय जनता पार्टी के आशीष शर्मा, कांग्रेस पार्टी के डॉ. पुष्पिंदर वर्मा और निर्दलीय प्रत्याशी नंद लाल शर्मा चुनावी मैदान में हैं. साल 2017 में भी कांग्रेस के डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा और बीजेपी के आशीष शर्मा आमने-सामने थे. हालांकि तब आशीष शर्मा ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा था. साल 2017 में नरेंद्र ठाकुर बीजेपी के प्रत्याशी थे, जिन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
नालागढ़ विधानसभा सीट पर किस-किस के बीच मुकाबला
बात अगर नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र की करें, तो यह क्षेत्र जिला सोलन के तहत आता है. लोकसभा चुनाव में यह सीट शिमला संसदीय क्षेत्र के तहत आती है. साल 2022 के विधानसभा चुनाव में यहां निर्दलीय प्रत्याशी कृष्ण लाल ठाकुर ने जीत हासिल की थी. नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में कुल पांच प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. यहां मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी के बीच ही है. हालांकि पूर्व विधायक हरि नारायण सैनी के भतीजे हरप्रीत सिंह सैनी यहां चुनाव लड़कर इस रण को दिलचस्प बनाने का काम कर रहे हैं. नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस से हरदीप सिंह बावा, बीजेपी से कृष्ण लाल ठाकुर, स्वाभिमान पार्टी से किशोरी लाल शर्मा के साथ निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर हरप्रीत सिंह सैनी और विजय सिंह चुनावी मैदान में हैं.