Himachal Pradesh Bypolls Result 2024 Highlights: हिमाचल की देहरा सीट से CM सुक्खू की पत्नी जीतीं, नालागढ़ और हमीरपुर का जानें हाल

Himachal Pradesh By-election Results 2024 Highlights: हिमाचल प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों देहरा, नालागढ़ और हमीरपुर पर 10 जुलाई को वोटिंग हुई थी. इन सभी सीटों पर वोटों की गिनती जारी है.

एबीपी स्टेट डेस्क Last Updated: 13 Jul 2024 02:31 PM
Himachal Bypoll Result Live: देहरा और नालागढ़ में जीत पर क्या बोले विक्रमादित्य सिंह?

हिमाचल प्रदेश: देहरा और नालागढ़ सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों की जीत पर कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह ने कहा, "यह लोगों का जनादेश है कि भाजपा ने 2022 के चुनावों में दिए गए वोटों का सम्मान नहीं किया. जिस तरह से वे अन्य राज्यों में चुनी हुई सरकारों को गिरा रहे थे, उन्होंने हिमाचल प्रदेश में भी ऐसा ही करने की कोशिश की, लेकिन हिमाचल प्रदेश की जनता शिक्षित है... इस बार उन्होंने कांग्रेस को स्पष्ट जनादेश दिया है और राज्य में हमारी सरकार को मजबूत किया है... कांग्रेस पार्टी अगले चुनावों में भी राज्य में अच्छा प्रदर्शन करेगी."

Himachal Bypoll Result Live: देहरा उपचुनाव जीत पर क्या बोलीं सीएम सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर?

हिमाचल प्रदेश के देहरा विधानसभा उपचुनाव जीतने पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर ने कहा, "पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इस दिन के लिए दिन-रात मेहनत की. मैं इसका सारा श्रेय उन लोगों को दूंगी जो पूरे समय पार्टी के साथ खड़े रहे. मुझे देहरा के लोगों पर गर्व है."

Himachal Bypoll Result Live: पत्नी कमलेश ठाकुर की जीत पर क्या बोले सीएम सुक्खू

हिमाचल प्रदेश के देहरा विधानसभा उपचुनाव में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर ने जीत हासिल की है. इस पर सीएम सुक्खू की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा है कि विधानसभा उपचुनाव में देहरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश ठाकुर जी को ऐतिहासिक जीत दर्ज करने पर हार्दिक बधाई एवं सम्मानित मतदाताओं का हार्दिक आभार. इस चुनाव ने साफ सन्देश दिया है कि लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाने व केंद्र की सत्ता के दम पर प्रदेश के जनादेश पर हमला करने की कारगुजारियां हिमाचल की जनता बर्दाश्त नहीं करने वाली. कांग्रेस सरकार देहरा को विकास के पथ पर अग्रसर रखते हुए जल्दी ही 'डेवलप देहरा' का सपना साकार करेगी.

Himachal Bypoll Result Live: कमलेश ठाकुर, हरदीप सिंह बावा और आशीष शर्मा जीते

हिमाचल की देहरा सीट से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर ने जीत हासिल कर ली है. उन्होंने बीजेपी के होशियार सिंह को हरा दिया है. नालागढ़ में कांग्रेस के हरदीप सिंह बावा ने जीत हासिल कर ली है. उन्होंने भाजपा के कृष्ण लाल ठाकुर को चुनाव हराया है. वहीं हमीरपुर में भारतीय जनता पार्टी के आशीष शर्मा ने जीत हासिल कर ली है. उन्होंने कांग्रेस के डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा को चुनाव हराया.

Himachal Bypoll Result Live: कमलेश ठाकुर की जीत तय

देहरा से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर की जीत तय है. वे 7 हजार 860 वोट से आगे हैं. अब सिर्फ एक राउंड की वोटिंग बाकी रह गई है.

Nalagarh By-Election Result Live: नालागढ़ सीट से कांग्रेस के हरदीप सिंह बावा आगे

हिमाचल की नालागढ़ सीट से कांग्रेस के हरदीप सिंह बावा 3548 वोटों से बीजेपी प्रत्याशी केएल ठाकुर से आगे चल रहे हैं.  हरदीप सिंह बावा को 19592 और केएल ठाकुर को16044 वोट मिले हैं.

Hamirpur Bypoll Result Live: हमीरपुर से बीजेपी प्रत्याशी आशीष शर्मा आगे

हिमाचल की हमीरपुर सीट से बीजेपी आगे हो गई है. बीजेपी प्रत्याशी आशीष शर्मा को 18319 वोट मिले हैं. वहीं कांग्रेस के पुष्पेंद्र वर्मा को 17576 वोट मिले हैं. आशीष शर्मा 743 वोटों से आगे है.

Hamirpur By-Election Result Live: कितने वोटों से पीछे हैं बीजेपी के होशियार सिंह

हिमाचल की देहरा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश ठाकुर आगे चल रही हैं. उन्हें 24957 वोट मिले हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी के होशियार सिंह को 18842 वोट प्राप्त हुए हैं. इस तरह कमलेश ठाकुर 6115वोटों से आगे हैं.

Himachal Bypoll Result Live: कमलेश ठाकुर कितने वोटों से आगे?

हिमाचल की देहरा विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर आगे चल रही हैं. उन्हें 21723 वोट मिले हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी के होशियार सिंह को 16694 वोट प्राप्त हुए हैं. इस तरह कमलेश ठाकुर 5029 वोटों से आगे हैं.

Hamirpur By-Election Result Live: पुष्पेंद्र वर्मा कितने वोटों से आगे?

हमीरपुर में तीन राउंड के वोटों की गिनती के बाद भाजपा के आशीष शर्मा को 7 हजार 600 वोट और कांग्रेस के पुष्पेंद्र वर्मा को 9 हजार 360 वोट मिले हैं. इस तरह हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पुष्पेंद्र वर्मा आगे चल रहे हैं.

Himachal Bypoll Result Live: हिमाचल की तीनों सीटों पर कांग्रेस आगे

हिमाचल प्रदेश की तीनों विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. देहरा से कमलेश ठाकुर, नालागढ़ से पुष्पेंद्र वर्मा और हमीरपुर से हरदीप सिंह बावा आगे चल रहे हैं.

Himachal By-Election Result Live: नालागढ़ से भी कांग्रेस आगे

नालागढ़ विधानसभा सीट से कांग्रस के हरदीप सिंह बावा आगे रह हैं. वहीं बीजेपी प्रत्याशी केएल ठाकुर दूसरे नंबर पर हैं. हरदीप सिंह बावा को 3358 और केएल ठाकुर को 2712 वोट मिले हैं.

Himachal Bypoll Result Live: हमीरपुर में कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र वर्मा आगे

हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में 2 राउंड के वोटों की गिनती के बाद कांग्रेस के डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा आगे चल रहे हैं. पुष्पेंद्र वर्मा को 6 हजार 750 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा के आशीष शर्मा को 5 हजार 046 वोट हासिल हुए हैं.

Himachal By-Election Result Live: बीजेपी होशियार सिंह आगे

हिमाचल की देहरा सीट पर तीन राउंड के बाद कांग्रेस उम्मीदवार कमलेश ठाकुर को कुल 7287 वोट और बीजेपी होशियार सिंह को 7844 वोट मिले हैं. इस तरह होशियार सिंह 557 वोटों से आगे हैं.

Himachal Bypoll Result Live: हमीरपुर सीट पर कांग्रेस आगे

हिमाचल प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती जारी है. हमीरपुर सीट पर कांग्रेस के पुष्पेंद्र वर्मा 200 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं बीजेपी के आशीष शर्मा पीछे हैं.

Himachal By-Election Result Live: पहले राउंड में पिछड़ीं सीएम सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर

हिमाचल प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती जारी है. देहरा सीट पर पहले राउंड में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर पिछड़ रही हैं. बीजेपी के होशियार सिंह ने बढ़त बनाई है. पहले राउंड में होशियार सिंह को 2313 और कमलेश ठाकुर को 2052 वोट मिले हैं.

Himachal Bypoll Result Live: हिमाचल की तीनों सीटों पर वोटों की गिनती जारी

हिमाचल प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों देहरा, नालागढ़ और हमीरपुर में हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. सबसे पहले बैलेट पेपर के वोट गिने जा रहे हैं.

Himachal By-Election Result Live: 13 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला

हिमाचल प्रदेश में तीन सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के लिए बुधवार को वोट डाले गए थे. इसी के साथ देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ से 13 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद हो गया था. तीनों सीटों के लिए 315 मतदान केंद्र बनाए गए थे.

बैकग्राउंड

Himachal Pradesh By-election Results 2024: हिमाचल प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के रिजल्ट शनिवार को आएंगे. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी. सभी तीन सीटों देहरा, नालागढ़ और हमीरपुर पर 10 जुलाई को वोटिंग हुई थी. कुल 70.5 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था.


नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक लगभग 78 प्रतिशत, हमीरपुर में 67.7 प्रतिशत और देहरा में 65.42 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. हिमाचल प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए 13 उम्मीदवार मैदान में थे. इनमें दो महिला उम्मीदवार शामिल हैं. देहरा और नालागढ़ विधानसभा क्षेत्रों में पांच-पांच उम्मीदवार, जबकि हमीरपुर से तीन उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा. 


देहरा सीट


देहरा विधानसभा क्षेत्र में कुल पांच प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इनमें कांग्रेस से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर और बीजेपी से होशियार सिंह के बीच मुख्य मुकाबला है. इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर सुलेखा देवी, अंकेश सायल और एडवोकेट संजय शर्मा भी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.


हमीरपुर सीट


हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में तीन प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस पार्टी के बीच में है. हमीरपुर से बीजेपी के आशीष शर्मा, कांग्रेस पार्टी के डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा और निर्दलीय प्रत्याशी नंद लाल शर्मा चुनावी मैदान में है.


नालागढ़ सीट


बात अगर नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र की करें, तो यह क्षेत्र जिला सोलन के तहत आता है. लोकसभा चुनाव में यह सीट शिमला संसदीय क्षेत्र के तहत आती है. नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में कुल पांच प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.


नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस से हरदीप सिंह बावा, बीजेपी से कृष्ण लाल ठाकुर, स्वाभिमान पार्टी से किशोरी लाल शर्मा के साथ निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर हरप्रीत सिंह सैनी और विजय सिंह चुनावी मैदान में हैं. 


इससे पहले हिमाचल प्रदेश में 1 जून को छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे, जिनमें से चार कांग्रेस और दो सीटों पर बीजेपी को जीत मिली थी. मौजूदा समय में हिमाचल प्रदेश विधानसभा में 68 सीटों में से कांग्रेस के पास 38 विधायक हैं, जबकि बीजेपी के पास 27 सदस्य हैं. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.