Himachal Pradesh By Election: हिमाचल प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्र में 10 जुलाई को मतदान होना है. मतदान का वक्त सुबह सात से शाम छह तक होगा. चूंकि यह उपचुनाव लोकसभा चुनाव के बाद दो महीने से कम के अंतराल में हो रहा है. ऐसे में वोटिंग के दौरान लगने वाली स्याही भी बाएं हाथ की बीच की अंगुली (Middle Finger) में लगेगी. 


अमूमन वोटिंग के दौरान स्याही तर्जनी अंगुली (Fore Finger) पर लगती है. चुनाव आयोग के नियम कहते हैं कि अगर तर्जनी अंगुली और बीच की अंगुली में पहले ही स्याही लगी हो, तो स्याही को अनामिका (Ring Finger) में लगाना होता है. तीन क्षेत्रों में होने जा रहे उपचुनाव के नतीजे 13 जुलाई को आएंगे. इन तीनों विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 2 लाख 59 हजार 340 है.


इनमें 2 लाख 55 हजार 417 सामान्य और 3 हजार 923 सर्विस क्वालिफिकेशन मतदाता शामिल हैं. नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 93 हजार 831 मतदाता हैं. देहरा विधानसभा क्षेत्र में 84 हजार 694 और हमीरपुर में 76 हजार 892 सामान्य मतदाता हैं. इसके अलावा देहरा में 1 हजार 826, हमीरपुर में 1 हजार 173 और नालागढ़ में 924 सर्विस क्वालिफिकेशन  मतदाता हैं.


कुल 315 मतदान मतदान केंद्र स्थापित
वहीं बात अगर मतदान केंद्रों की संख्या की करें तो, तीनों विधानसभा क्षेत्र में कुल 315 मतदान मतदान केंद्र हैं. नालागढ़ में 121, देहरा में 100 और हमीरपुर में 94 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 18 से 19 साल की उम्र के 6 हजार 523 मतदाता, 85 साल से ज्यादा उम्र के 3 हजार 334 मतदाता और 2 हजार 390 दिव्यांग मतदाता हैं. इसके अलावा तीनों विधानसभा क्षेत्र में 72 ऐसे भी मतदाता हैं, जिनकी उम्र 100 साल से ज्यादा है. 


देहरा विधानसभा क्षेत्र 
देहरा विधानसभा क्षेत्र में कुल पांच प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इनमें कांग्रेस से कमलेश ठाकुर और बीजेपी से होशियार सिंह के बीच मुख्य मुकाबला है. इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर सुलेखा देवी, अंकेश सायल और एडवोकेट संजय शर्मा भी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. कांग्रेस से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर चुनाव लड़ रही हैं. ऐसे में यह सीट हॉट सीट बन गई है और प्रदेश भर के लोगों की निगाहें इस सीट पर लगी हैं.


हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र
हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में तीन प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. यहां मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी के बीच में है. हमीरपुर से भारतीय जनता पार्टी के आशीष शर्मा, कांग्रेस पार्टी के डॉक्टर पुष्पिंदर वर्मा और निर्दलीय प्रत्याशी नंद लाल शर्मा चुनावी मैदान में हैं. साल 2017 में भी कांग्रेस के डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा और बीजेपी के आशीष शर्मा आमने-सामने थे. हालांकि, तब आशीष शर्मा ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा था. साल 2017 में नरेंद्र ठाकुर बीजेपी के प्रत्याशी थे, जिन्हें हार का सामना करना पड़ा था.


नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र
अगर नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र की बात करें, तो यह क्षेत्र जिला सोलन के तहत आता है. लोकसभा चुनाव में यह सीट शिमला संसदीय क्षेत्र के तहत आती है. साल 2022 के विधानसभा चुनाव में यहां निर्दलीय प्रत्याशी कृष्ण लाल ठाकुर ने जीत हासिल की थी. नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में कुल पांच प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.


यहां मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी के बीच ही है. हालांकि पूर्व विधायक हरि नारायण सैनी के भतीजे हरप्रीत सिंह सैनी यहां चुनाव लड़कर इस रण को दिलचस्प बनाने का काम कर रहे हैं. नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस से हरदीप सिंह बावा, बीजेपी से कृष्ण लाल ठाकुर, स्वाभिमान पार्टी से किशोरी लाल शर्मा के साथ निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर हरप्रीत सिंह सैनी और विजय सिंह चुनावी मैदान में हैं.



By Election 2024: 'पूर्व CM प्रो. धूमल को हराने की साजिश में भी शामिल थे...', CM सुक्खू का बड़ा बयान