3 सीटों पर उपचुनाव की घोषणा के बाद CM सुखविंदर सिंह सुक्खू बोले, 'निर्दलीयों ने बेची अपनी विधायकी, अब...'
Himachal News: हिमाचल में तीन सीट पर 10 जुलाई को उपचुनाव होने हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि निर्दलीयों ने अपनी सदस्यता विधायकी बेची जनता उन्हें सबक सिखाएगी.
By-election in Himachal Pradesh: चुनाव आयोग ने देश के सात राज्यों के 13 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव की घोषणा कर दी है. हिमाचल प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्र में भी उपचुनाव होने हैं. हिमाचल प्रदेश में देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होंगे. इन तीन विधानसभा क्षेत्र में 10 जुलाई को मतदान होगा और 13 जुलाई को नतीजे आएंगे.
हिमाचल की तीन सीटों पर होने हैं उपचुनाव देहरा से होशियार ठाकुर, हमीरपुर से आशीष शर्मा और नालागढ़ से कृष्ण लाल ठाकुर ने बतौर विधायक इस्तीफा दिया है. ये तीनों ही निर्दलीय विधायक के तौर पर चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे.
सीएम सुक्खू ने क्या कहा?
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि तीनों निर्दलीयों ने अपनी विधायकी को बेचने का काम किया. अब जनता आने वाले उपचुनाव में उन्हें सबक सिखाने का काम करेगी.
गौर हो कि 1 जून को भी हिमाचल प्रदेश की छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए. इनमें चार पर कांग्रेस और दो पर बीजेपी की प्रत्याशियों की जीत हुई है.
निर्दलीयों ने बेची अपनी विधायकी, अब जनता सिखाएगी सबक- CM सुक्खू @ABPNews @SukhuSukhvinder #bypolls #HimachalPradesh pic.twitter.com/Yzk1rKNBsr
— Ankush Dobhal🇮🇳 (@DobhalAnkush) June 10, 2024
CM सुक्खू का पूर्व विधायकों पर निशाना
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने तीनों निर्दलीय विधायकों को बीजेपी की ओर से टिकट दिए जाने पर भी संशय जाहिर किया. उन्होंने कहा कि ये तो आने वाले वक्त नहीं पता चलेगा कि क्या यह तीनों निर्दलीय विधायक चुनाव लड़ेंगे भी या नहीं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब तीनों निर्दलीय विधायकों ने अपनी सदस्यता से इस्तीफा दिया, तो वह इतने संत हो जाते कि राजनीति को अलविदा कह देते. लेकिन, उन्होंने ऐसा नहीं किया. उन्होंने अपने विधायकी बेची और एक बार फिर विधायक बनने की आस पाले बैठे हुए हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्दलीय विधायक सरकार को भी समर्थन दे सकते हैं और विपक्ष की पार्टी को भी, लेकिन बावजूद इसके उन्होंने विधायकी बेचकर इस्तीफा दिया.
क्या है उपचुनाव का शेड्यूल?
• अधिसूचना जारी करने की तारीख- 14-06-2024
• नाम निर्देशन करने की आखिरी तारीख- 21-06-2024
• नाम निर्देशनों की संवीक्षा की तारीख- 24-06-2024
• अभ्यर्थिताएं वापस लेने की आखिरी तारीख- 26-06-2024
• मतदान की तारीख- 10-07-2024
• मतगणना की तारीख- 13-07-2024
• निर्वाचन सम्पन्नता की तारीख- 15-07-2024
हिमाचल प्रदेश विधानसभा का अंक गणित
• विधानसभा में कुल सीट- 68
• बहुमत का आंकड़ा- 34
• विधानसभा में मौजूदा सदस्य- 65
• बहुमत का मौजूदा आंकड़ा- 33
• कांग्रेस के सदस्य- 38
• बीजेपी के सदस्य- 27
• शेष तीन सीट पर 10 जुलाई को उपचुनाव
ये भी पढ़े :इस्तीफा देने नेताओं पर भरोसा जताएगी BJP? हिमाचल में उपचुनाव के ऐलान के साथ सियासी हलचल बढ़ी