Bye-election in Himachal Pradesh: चुनाव आयोग ने देश के सात राज्यों के 13 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव की घोषणा कर दी है. हिमाचल प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्र में भी उपचुनाव होने हैं. हिमाचल प्रदेश में देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होंगे. इन तीन विधानसभा क्षेत्र में 10 जुलाई को मतदान होगा और 13 जुलाई को नतीजे आएंगे.


हर सीट पर चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवाने में एक करोड़ रुपये से डेढ़ करोड़ रुपये का खर्च आएगा. इस खर्च को राज्य सरकार को ही वहन करना होगा. 


राज्य की जनता पर उपचुनाव का बोझ
हिमाचल प्रदेश के इन तीन विधानसभा क्षेत्र में भी अगर 1 जून को ही लोकसभा चुनाव के साथ उपचुनाव हो जाते, तो राज्य सरकार पर आया यह अतिरिक्त खर्च बच सकता था. 1 जून को चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बाद 3 जून को तीनों निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे स्वीकार हुए.


इस्तीफा स्वीकार होने के बाद नियमों के मुताबिक इसकी जानकारी विधानसभा सचिवालय की ओर से चुनाव आयोग को भेजी गई. इसके बाद चुनाव आयोग ने देश के सात राज्यों की 13 विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव की घोषणा की.


इनमें हिमाचल की तीन सीट देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ शामिल है. तीन सीटों पर उपचुनाव के चलते राज्य के तीन जिलों में चुनाव आचार संहिता में लागू रहेगी. इनमें सोलन, कांगड़ा और हमीरपुर जिला शामिल हैं. चुनाव आचार संहिता की वजह से यहां विकास कार्यों पर भी अल्पविराम लग जाएगा. तीन जिलों में चुनाव आचारसंहिता 14 जून से 15 जुलाई तक लागू रहेगी.


राज्य सरकार को वहन करना होगा चुनाव का खर्च- गर्ग
हिमाचल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग उपचुनाव की तैयारी में लग गया है. हाल ही में लोकसभा चुनाव और छह विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव की तरह ही अब तीन विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव भी निष्पक्षता और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाए जाएंगे. 


उन्होंने बताया कि 11 जून यानी आज नए वोटर्स को जोड़ने की आखिरी तारीख है. उन्होंने कहा कि उपचुनाव में भी ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान करें, इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग काम कर रहा है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उपचुनाव में एक प्रत्याशी अधिकतम 40 लाख रुपये खर्च कर सकता है.


क्या है उपचुनाव का शेड्यूल?
• अधिसूचना जारी करने की तारीख- 14-06-2024
• नाम निर्देशन करने की आखिरी तारीख- 21-06-2024 
• नाम निर्देशनों की संवीक्षा की तारीख- 24-06-2024
• अभ्यर्थिताएं वापस लेने की आखिरी तारीख- 26-06-2024
• मतदान की तारीख- 10-07-2024
• मतगणना की तारीख- 13-07-2024
• निर्वाचन सम्पन्नता की तारीख- 15-07-2024


In Pics: शिमला में पर्यटकों की भारी भीड़, गर्मी से राहत के लिए पहाड़ों पर आ रहे सैलानी