Himachal Pradesh Bye Election: हिमाचल प्रदेश में खाली हुई तीन विधानसभा सीटों पर चुनाव आयोग ने सोमवार (10 जून) को उप-चुनाव की घोषणा की. आयोग के मुताबिक, नालागढ़, देहरा और हमीरपुर में 10 जुलाई को वोटिंग होगी और 13 जुलाई को नतीजे आएंगे. कृष्ण लाल ठाकुर नालागढ़ से, होशियार सिंह देहरा से और आशीष शर्मा हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे. निर्दलीय जीते इन विधायकों ने 22 मार्च को सदस्यता से इस्तीफा दिया था और 23 मार्च को बीजेपी में शामिल हुए थे.
लोकसभा चुनाव रिजल्ट से एक दिन पहले 3 जून को स्पीकर ने निर्दलीय विधायकों का इस्तीफा स्वीकार किया. तीनों नेता स्वीकर के फैसले में हो रही देरी पर कोर्ट भी पहुंचे.
क्या है हिमाचल प्रदेश विधानसभा का समीकरण?
हिमाचल प्रदेश विधानसभा में 68 सीटें है. अभी विधानसभा की संख्या 65 है. फिलहाल 38 विधायक कांग्रेस के हैं और 27 बीजेपी के हैं. ऐसे में हिमाचल की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार पर कोई संकट नहीं है. सरकार में बने रहने के लिए यहां फिलहाल 33 विधायकों की जरूरत है.
जिन तीन सीटों पर अब उपचुनाव होने वाले हैं, वहां से अगर बीजेपी जीत भी जाती है तो पार्टी बहुमत का आंकड़ा नहीं छू पाएगी. यानि सुक्खू सरकार पर कोई संकट नहीं है.
उप-चुनाव में बीजेपी को झटका
दरअसल, लोकसभा चुनाव से पहले प्रचार के दौरान बीजेपी लगातार दावा करती रही कि रिजल्ट के बाद कांग्रेस की सुक्खू सरकार गिर जाएगी. बीजेपी उपचुनाव में प्रदर्शनों का हवाला दे रही थी, लेकिन उसे झटका ही लगा. लोकसभा के साथ 6 सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को दो सीटें ही मिली. ऐसे में उसके मंसूबों पर पानी फिर गया.
धर्मशाला से बीजेपी के सुधीर शर्मा और बड़सर से बीजेपी प्रत्याशी इंद्र दत्त लखनपाल ने जीत हासिल की. वहीं कांग्रेस के टिकट पर कुटलैहड़ से विवेक शर्मा, सुजानपुर से रणजीत सिंह राणा, लाहौल स्पीति से अनुराधा राणा और गगरेट से राकेश कालिया को जीत मिली.
मोदी सरकार 3.0 का हिस्सा बने हिमाचल के जेपी नड्डा, जानिए छात्र जीवन से राष्ट्रीय राजनीति तक का सफर