Himachal Pradesh Bye Election 2024: हिमाचल प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. तीनों विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात बजे उपचुनाव हुआ और शाम छह बजे तक उपचुनाव के लिए वोटिंग हुई. देहरा विधानसभा क्षेत्र में 65.2 फीसदी, नालागढ़ में 78.1 फ़ीसदी और हमीरपुर में 67.7 फीसदी मतदान हुआ. मतदान का यह आंकड़ा कुछ और अधिक बढ़ने की संभावना है.
हिमाचल प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए 13 उम्मीदवार मैदान में थे. इनमें दो महिला उम्मीदवार शामिल हैं. देहरा और नालागढ़ विधानसभा क्षेत्रों में पांच-पांच उम्मीदवार, जबकि हमीरपुर से तीन उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा. उपचुनाव में इस पूरी मतदान प्रक्रिया की रीरियल टाइम मॉनिटरिंग के लिए 315 मतदान केंद्रों को लाइव वेब कास्टिंग के माध्यम से कवर किया गया. इसकी राज्य, जिला और विधानसभा क्षेत्र स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्षों के माध्यम से लगातार निगरानी की जा रही थी.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जताया वोटरों का आभार
मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने कहा कि प्रदेश में हुए मतदान के अतिरिक्त 85 साल से अधिक आयुवर्ग के 1 हजार 523 और 348 दिव्यांगजन मतदाता होम वोटिंग के माध्यम से अपने मत का प्रयोग कर चुके हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन प्रक्रिया में सहभागिता सुनिश्चित कर इसे सफल बनाने के लिए मतदाताओं का आभार व्यक्त किया. उन्होंने मतदान में रुचि दिखाने और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में योगदान देने के लिए पहली बार भाग लेने वाले युवा मतदाताओं एवं बुजुर्ग मतदाताओं, महिला मतदाताओं और दिव्यांगजन मतदाताओं समेत सभी श्रेणी के मतदाताओं का भी आभार व्यक्त किया.
ये भी पढ़ें
हिमाचल के तीन विधानसभा क्षेत्र में मतदान जारी, जानें- दोपहर एक बजे तक कितना मतदान?