Himachal Pradesh Bye Election Congress Candidtaes: हिमाचल प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों में से दो पर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. नालागढ़ से हरदीप सिंह बावा और हमीरपुर से डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है. दोनों ही प्रत्याशी साल 2022 के विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस के उम्मीदवार रह चुके हैं.


अब कांग्रेस को देहरा विधानसभा क्षेत्र के लिए अपने प्रत्याशी की घोषणा करनी है. हिमाचल प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्र में 10 जुलाई को मतदान होना है. 


भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पहले ही अपने तीनों प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है. बीजेपी ने निर्दलीय प्रत्याशियों के तौर पर इस्तीफा देने वाले नेताओं को अपना प्रत्याशी बनाया है. नालागढ़ में कृष्ण लाल ठाकुर, हमीरपुर में आशीष शर्मा और देहरा में होशियार सिंह भाजपा प्रत्याशी हैं.


साल 2022 में नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र का परिणाम
साल 2022 के नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के चुनाव में कृष्ण लाल ठाकुर की निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर जीत हुई थी. कृष्ण लाल ठाकुर ने 33 हजार 427 वोट हासिल किए थे. भारतीय जनता पार्टी के लखविंदर सिंह राणा को 17 हजार 273 और कांग्रेस के हरदीप सिंह बावा को 20 हजार 163 वोट हासिल हुए थे. यहां 590 लोगों ने नोटा का भी इस्तेमाल किया था. ऐसे में कुल 75 हजार 101 वोट में से 44.51 फीसदी वोट हासिल कर कृष्ण लाल ठाकुर ने जीत हासिल कर ली थी.


साल 2022 में देहरा विधानसभा क्षेत्र का परिणाम
साल 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के रमेश चंद को 16 हजार 730, कांग्रेस के डॉ. राजेश शर्मा को 19 हजार 120 और निर्दलीय प्रत्याशी होशियार सिंह को 22 हजार 997 वोट मिले थे. वहीं, बहुजन समाज पार्टी के हरबंस सिंह को 213, आम आदमी पार्टी के मनीष कुमार को 483 और निर्दलीय प्रत्याशी वरुण कुमार ने 560 वोट हासिल किए थे. इसके अलावा 472 लोगों ने नोटा का बटन भी दबाया था. इस तरह कुल 60 हजार 575 वोट में से 22 हजार 997 वोट लेकर होशियार सिंह ने जीत हासिल की थी.


साल 2022 में हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र का परिणाम
हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर आशीष शर्मा ने जीत हासिल की थी. आशीष शर्मा को 25 हजार916 वोट मिले थे. बीजेपी के नरेंद्र ठाकुर को 12 हजार 794 और कांग्रेस के पुष्पेंद्र वर्मा को 13 हजार 017 वोट मिले थे. यहां 246 लोगों ने नोटा का भी इस्तेमाल किया था. इस तरह कुल 55 हजार 039 वोट में से 47.09 फीसदी वोट हासिल कर आशीष शर्मा ने जीत दर्ज की थी.


हिमाचल वालों के लिए खुशखबरी, इस दिन तूफान के साथ होगी बारिश, भीषण गर्मी से मिलेगी राहत