Himachal Pradesh Bypoll Result 2024: हिमाचल में मंगलवार को लोकसभा चुनाव के साथ-साथ विधानसभा उपचुनाव के भी नतीजे घोषित हुए. उपचुनाव में छह में से 4 सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को जीत मिली. लाहौल स्पीति विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में अनुराधा राणा ने बड़े मार्जिन के साथ जीत हासिल की. लाहौल-स्पीति विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की प्रत्याशी अनुराधा ने 9 हजार 414 वोट हासिल कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय डॉ. राम लाल मारकंडा को हराया.


बीजेपी के बागी रामलाल मारकंडा को 7 हजार 454 वोट मिले. वहीं बीजेपी के प्रत्याशी रवि ठाकुर को सिर्फ 3 हजार 049 वोट मिले और वे अपनी जमानत बचाने में भी नाकाम रहे. अनुराधा राणा के नाम पहला रिकॉर्ड मारकंडा के सहयोग से बीजेपी प्रत्याशी की जमानत जब्त करवाने का है.


14वीं विधानसभा की सबसे युवा विधायक 
लाहौल स्पीति विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव जीतीं 31 साल की अनुराधा राणा हिमाचल प्रदेश की 14वीं विधानसभा की सबसे युवा विधायक होंगी. इसके अलावा वह कांग्रेस विधायक दल में एकमात्र महिला विधायक भी बनेंगी. कांग्रेस के अन्य सभी 37 विधायक पुरुष हैं. हिमाचल विधानसभा के नए विधायकों की शपथ ग्रहण मानसून सत्र के दौरान होगा.


इस तरह सबसे युवा विधायक होने का दूसरा और कांग्रेस की अकेली महिला विधायक होने का तीसरा रिकॉर्ड भी अनुराधा के नाम हो गया है. इससे पहले विधानसभा में बीजेपी के खेमे में पच्छाद से विधायक रीना कश्यप विधानसभा में अकेली महिला विधायक थीं. वहीं 13वीं विधानसभा में कांग्रेस से आशा कुमारी के साथ बीजेपी से कमलेश कुमारी, रीता धीमान और रीना कश्यप महिला विधायक थीं.


सुक्खू कैबिनेट में महिला मंत्री की सीट खाली
हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार है. राज्य मंत्रिमंडल में फिलहाल एक भी महिला मंत्री नहीं है. ऐसे में लाहौल स्पीति की जनता को यह भी उम्मीद है कि उनके विधायक को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है. अनुराधा राणा के समर्थक महिला कोटे से मंत्रिमंडल में शामिल होने की उम्मीद लगा रहे हैं.


हालांकि, किन्नौर विधानसभा क्षेत्र से विधायक जगत सिंह नेगी बतौर बागवानी और राजस्व मंत्री कैबिनेट का हिस्सा हैं. ऐसे में जनजातीय क्षेत्र से दो मंत्रियों का कैबिनेट में शामिल होना क्षेत्रीय संतुलन के लिहाज से सहज नहीं है. बावजूद इसके लाहौल स्पीति की जनता और अनुराधा राणा के समर्थकों की उम्मीद कायम है.


यह भी पढ़ें: Himachal Election Result 2024: किसी को मिले 6 लाख से ज्यादा वोट तो किसी ने दोहराई जीत, हिमाचल के विजेताओं की पूरी लिस्ट