Himachal Bypoll 2024: 'बागी-दागी विधायक हमेशा के लिए बैठेंगे घर' हिमाचल कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष संजय अवस्थी का निशाना
Himachal By-Election 2024: हिमाचल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष संजय अवस्थी ने विपक्ष पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बागी और दागी विधायकों को जनता हमेशा के लिए घर बिठाने वाली है.
Himachal Pradesh By-Election 2024: हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में लोकसभा के चुनाव हैं. यहां चार लोकसभा सीट पर चुनाव के साथ छह विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होने हैं. कांग्रेस से बगावत करने वाले सभी पूर्व विधायक अब उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हैं. इसे लेकर कांग्रेस लगातार अपने पुराने साथियों पर हमला साध रही है. हिमाचल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष संजय अवस्थी ने बीजेपी में शामिल हुए इन सभी नेताओं पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा का कोई भी षड्यंत्र अब सफल नहीं होने वाला है. बीजेपी अब कांग्रेस के किसी भी नेता और विधायक की खरीद-फरोख्त नहीं कर पाएगी.
संजय अवस्थी ने कहा कि बीजेपी ने प्रदेश में पूर्ण बहुमत वाली सरकार को धन बल से अस्थिर करने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि जनता की अदालत में इसका पर्दाफाश किया जाएगा. संजय अवस्थी ने कहा कि बागी और दागी विधायकों को अब जनता हमेशा के लिए घर बिठाने वाली है. उन्होंने कहा कि सभी छह विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के प्रत्याशी जीत हासिल करेंगे और बगावत कर बीजेपी में शामिल हुए सभी पूर्व विधायकों को जनता ने घर बिठाने की तैयारी कर ली है.
हर गारंटी को पूरा करेगी सरकार- संजय अवस्थी
हिमाचल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश के युवाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोजगार और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य किया. युवाओं के लिए 680 करोड़ रुपये की राजीव गांधी स्टार्ट-अप योजना को शुरू किया. योजना के पहले चरण में युवाओं को ई-टैक्सी चलाने के लिए 50 प्रतिशत उपदान पर परमिट उपलब्ध करवाने की पहल की गई.
संजय अवस्थी ने कहा कि हिमाचल को हरित ऊर्जा राज्य बनाने में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए निजी भूमि पर 100 से 500 किलोवाट तक सोलर पैनल लगाने के लिए भी 50 प्रतिशत उपदान की व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections: विक्रमादित्य सिंह ने कंगना को दी खुली बहस की चुनौती, कहा- 'इधर-उधर की बात न कर पढ़ें...'