Himachal Pradesh Cabinet Expansion: सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) के नेतृत्व वाली हिमाचल प्रदेश मंत्रिपरिषद का रविवार को विस्तार किया गया और सात मंत्रियों को इसमें शामिल किया गया, जिससे मंत्रिपरिषद में मंत्रियों की कुल संख्या अब नौ हो गई. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर (Rajendra Arlekar) ने राजभवन में एक समारोह में नवनियुक्त मंत्रियों को शपथ दिलाई. नए शामिल मंत्रियों में सोलन से विधायक धनीराम शांडिल, कांगड़ा जिले के जवाली से विधायक चंद्र कुमार, सिरमौर जिले के शिलाई से हर्षवर्धन चौहान और जनजातीय किन्नौर जिले से जगत सिंह नेगी शामिल हैं.
इनके अलावा जुब्बल कोटखाई के विधायक रोहित ठाकुर, कसुम्पटी के विधायक अनिरुद्ध सिंह और शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह को भी कैबिनेट में शामिल किया गया है. साथ ही हिमाचल प्रदेश में मंत्री पद की शपथ लेने के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी 7 मंत्रियों को सचिवालय में बैठने के लिए कमरे और गाड़ियां अलॉट कर दी हैं. राज्य सरकार ने इन सभी मंत्रियों को फॉर्च्यूनर गाड़ी दी है.
3 मंत्रियों का गाड़ी नंबर 0001
मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल को HP-07E-0005 दी गई है. चंद्र कुमार को HP 07 B-0001, हर्षवर्धन चौहान को HP07H-0001, जगत सिंह नेगी को HP07-0007, रोहित ठाकुर को HP07H-0006, अनिरुद्ध सिंह को HP07G-0004 और मंत्री विक्रमादित्य सिंह को HP07A-0001 नंबर गाड़ी अलॉट हुई है. इसका मतलब है कि 7 में से 3 मंत्रियों का गाड़ी नंबर 0001 है.
जानिए किस मंत्री को मिला कौन सा कमरा नंबर?
वहीं मंत्री धनीराम शांडिल को सचिवालय में 123 नंबर कमरा अलॉट हुआ है. चंद्र कुमार कमरा नंबर 115 में बैठेंगे. हर्षवर्धन चौहान को 131 नंबर कमरा अलॉट किया गया है. जगत सिंह नेगी को कमरा नंबर 219, रोहित ठाकुर को कमरा नंबर 221, अनिरुद्ध सिंह को कमरा नंबर 321 और विक्रमादित्य सिंह को कमरा नंबर 328 अलॉट हुआ है. आपको बता दें कि विधानसभा उपाध्यक्ष के पद के अलावा, तीन पद अब भी खाली हैं. राज्य मंत्रिपरिषद में मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों की अधिकतम संख्या 12 से अधिक नहीं हो सकती. मुख्यमंत्री सुक्खू और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने 11 दिसंबर को शपथ ली थी.
ये भी पढ़ें- Himachal Cabinet Expansion: सिरमौर के हर्षवर्धन चौहान बने सुक्खू कैबिनेट में मंत्री, जानें- उनका पूरा सियासी सफर