Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) के नेतृत्व वाली सरकार को 11 दिसंबर के दिन एक साल पूरा होने जा रहा है. इससे पहले प्रदेश में लंबित मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा एक बार फिर जोर पकड़ती हुई नजर आ रही है. बुधवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के दिल्ली जाने के बाद इन चर्चाओं ने और अधिक जोर पकड़ लिया है. संभावित मंत्रियों और उनके समर्थकों की धुकधुकी भी लगातार बढ़ रही है.


शिमला में मीडिया के साथ बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि आलाकमान से हरी झंडी मिलने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार होगा. उन्होंने कहा कि जिसे आलाकमान चाहेगा, उसे बुलाकर शपथ दिलवा दी जाएगी. प्रदेश में कौन-कौन मंत्री बनेगा? इस सवाल पर सीएम सुक्खू ने कहा कि जैसे ही उन्हें इसकी जानकारी मिलेगी, वे सभी के साथ साझा करेंगे. इससे पहले बुधवार को राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत के दौरान कहा था कि प्रदेश में जल्द मंत्रिमंडल विस्तार होना है. प्रदेश में कभी मंत्रियों के तीन पद खाली नहीं रहे. जल्द मंत्री पद भरे जा सकते हैं.


एक साल के जश्न में आलाकमान को निमंत्रण


सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार को 11 दिसंबर के दिन एक साल का वक्त पूरा हो रहा है. इस मौके पर सरकार एक साल का जश्न मनाने जा रही है. हालांकि, अभी सरकार की ओर से जश्न के स्थान के आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने इस जश्न के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ पार्टी नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को हिमाचल आने का निमंत्रण दिया है. इससे पहले 11 दिसंबर 2022 को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की शपथ के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा से समय निकालकर विशेष तौर पर शिमला पहुंचे थे.


ये भी पढ़ें- World AIDS Day: हिमाचल में एड्स ग्रसितों के लिए योजना लाएगी सुक्खू सरकार, साल 2024-25 के बजट में होगी घोषणा


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply