Himachal Pradesh Cabinet Expansion: हिमाचल प्रदेश सरकार (HP Government) का कैबिनेट विस्तार होना बाकी है, लेकिन अभी से कई ऐसे नाम हैं, जिनके बारे में संभावना जताई जा रही है कि वे मंत्री बन सकते हैं. इन्ही में से एक नाम विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) का है. विक्रमादित्य सिंह के मंत्री बनने को लेकर अब तो हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) का भी बयान आ गया है. उन्होंने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा कि विक्रमादित्य सिंह कैबिनेट में होंगे. साथ ही सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य मंत्रिमंडल की पहली बैठक में किए गए 10 वादों को हम पूरा करेंगे.
इससे पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का कैबिनेट विस्तार कब तक होगा, इसको लेकर भी बयान आया था. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि विधानसभा सत्र के बाद कैबिनेट विस्तार होगा.
वहीं मंत्री बनने की संभावना के बीच विक्रमादित्य सिंह ने भी बयान दिया था. उन्होंने कहा था, "मैं राज्य यूथ कांग्रेस का अध्यक्ष था, एक विधायक था और अब लोगों ने मुझे फिर से विजयी बनाया है. मैंने स्टार प्रचारक के तौर पर करीब 15 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया. इसलिए, हमें जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, हम उसे निभाएंगे और सीएम सुक्खू के नेतृत्व में एक मजबूत सरकार चलाएंगे."
शिमला ग्रामीण से विधायक हैं विक्रमादित्य सिंह
अब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने खुद से विक्रमादित्य सिंह को कैबनिटे में शामिल करने की बात कही है तो ऐसे में उनके समर्थकों के लिए काफी खुशी की खबर है. इससे पहले जब विक्रमादित्य सिंह की मां और हिमाचल कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के मुख्यमंत्री नहीं बनने पर उनके समर्थकों में काफी निराशा थी. आपको बता दें कि विक्रमादित्य सिंह के पिता वीरभद्र सिंह 6 बार हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे. विक्रमादित्य सिंह ने इस बार हुए हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में शिमला ग्रामीण से विधायक बने हैं.
ये भी पढ़ें- Himachal News: अधिकारियों के ट्रांसफर पर CM सुक्खू की दो टूक, कहा- 'किसी का भी तबादला...'