Himachal Pradesh Cabinet Expansion: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Election) में जीत मिलने के बाद कांग्रेस (Congress) सरकार बना चुकी है. 11 दिसंबर को सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) मुख्यमंत्री तो मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) उपमुख्यमंत्री का शपथ ले चुके हैं. हालांकि, अभी हिमाचल मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हुआ है. इस बीच सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बयान दिया है कि राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार विधानसभा सत्र के बाद होगा.
चर्चा का बाजार गर्म है कि शिमला ग्रामीण से कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह को भी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है. इस बीच विक्रमादित्य सिंह का भी बयान आया है. उन्होंने कहा कि हम क्या बनेंगें क्या नहीं बनेंगे ये आलाकमान फैसला करेगा. हालांकि इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा, "मैं राज्य यूथ कांग्रेस का अध्यक्ष था, एक विधायक था और अब लोगों ने मुझे फिर से विजयी बनाया है. मैंने स्टार प्रचारक के तौर पर करीब 15 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया. इसलिए, हमें जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, हम उसे निभाएंगे और सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में एक मजबूत सरकार चलाएंगे."
वीरभद्र सिंह के बेटे हैं विक्रमादित्य सिंह
बता दें कि विक्रमादित्य सिंह हिमाचल के 6 बार के सीएम रहे वीरभद्र सिंह के बेटे हैं और दूसरी बार विधायक चुनकर आए हैं. उनकी मां प्रतिभा सिंह इस समय हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष हैं. हिमाचल प्रदेश के सीएम पद की दौर में प्रतिभा सिंह नाम भी शामिल था, तब विक्रमादित्य सिंह ने अपनी मां के सीएम बनने को लेकर भी बयान दिया था. उन्होंने मां प्रतिभा सिंह को सीएम बनाने के लिए अपनी सीट तक छोड़ने की बात कही थी. हालांकि, कांग्रेस आलाकमान ने सीएम पद के लिए सुखविंदर सिंह सुक्खू के नाम पर मुहर लगाया. सरकार बनने के बाद से ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि विक्रमादित्य सिंह को सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार में मंत्री पद मिल सकता है.