HP Cabinet Expansion: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला स्थित राजभवन के दरबार हॉल में रविवार को नये मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ. इस दौरान मंत्रियों के समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी. इससे दरबार हॉल खचाखच भर गया. इस दौरान कुछ लोगों ने राजभवन में भी प्रवेश करने का प्रयास किया. पुलिस को उन सभी पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. इसी मशक्कत के बीच वहां लगाये गये कांच के दो दरवाजे भी टूट गए.


जानकारी हो कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पदभार संभालने के चार सप्ताह बाद रविवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया. उन्होंने सात नये मंत्रियों को अपनी कैबिनेट में शामिल किया. नये मंत्रियों में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह भी शामिल हैं. राज्यपाल विश्वनाथ अर्लेकर ने राजभवन में नये मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.


शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने पारंपरिक संगीत पर राजभवन के बाहर नृत्य किया. राजभवन के बाहर मेले जैसा नजारा दिख रहा था. लोगों में भी उत्साह का माहौल रहा. राज्यपाल के आधिकारिक आवास तक जाने वाली सारी सड़कें वाहनों और पदयात्रियों से भरी रहीं. चारों ओर जाम का नजारा दिख रहा था. पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मशक्कत करनी पड़ी. कई लोग राजभवन के मुख्य हॉल तक पहुंच गए. शपथ ग्रहण के दौरान जब लोगों ने जबरन दरबार हॉल में प्रवेश करने का प्रयास किया तो वहां दरवाजों में लगे कांच टूट गए.


शिमला जिले से बनाये गये तीन नये मंत्री
इस दौरान खासतौर से शिमला के निवासी काफी खुश दिखे. क्योंकि तीन नये मंत्री उनके ही जिले से हैं. बड़ी संख्या में समर्थक नये मंत्रियों के पीछे-पीछे नारे लगाते हुए राज्य सचिवालय तक भी गए. कैबिनेट में सात नये मंत्रियों के शामिल होने के साथ ही सुक्खू मंत्रिमंडल में मंत्रियों की संख्या नौ हो गई है.


Himachal Pradesh News: हिमाचल के 7 मंत्रियों को कमरा और गाड़ी अलॉट, यूनिक हैं कार की नंबर प्लेट्स, जानें- किसे मिला कौन सा रूम