Harshwardhan Chauhan Profile: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में मंत्रिमंडल विस्तार में जिला सिरमौर (Sirmour) की शिलाई विधानसभा क्षेत्र (Shillai Asse,bly Seat) से विधायक हर्षवर्धन चौहान को मंत्री पद दिया गया है. कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले हर्षवर्धन चौहान का जन्म 14 सितंबर 1964 को जिला सिरमौर के नाहन में हुआ था. उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई शिमला (Shimla) के सैंट एडवर्ड स्कूल (St. Edwards School) से की है. हर्षवर्धन चौहान हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी (Himachal Pradesh University) के भी छात्र रहे हैं.


कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई से राजनीति की शुरुआत करने वाले हर्षवर्धन चौहान लंबे संघर्ष के बाद मंत्री पद तक पहुंचे हैं. साल 2022 के विधानसभा चुनाव में हर्षवर्धन चौहान ने 32 हजार 093 वोट हासिल किए हैं. साल 1986 से साल 1988 तक वे स्टूडेंट सेंट्रल एसोसिएशन के महासचिव रहे. साल 1990 से साल 1996 तक वे जिला सिरमौर कांग्रेस कमेटी के सदस्य रहे. साल 1997 में हर्षवर्धन चौहान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव बने. इसके बाद वे साल 2008 से साल 2012 तक जिला कांग्रेस कमेटी सिरमौर के अध्यक्ष रह चुके हैं.


1993 में हर्षवर्धन चौहान ने लड़ा था पहला चुनाव
शिलाई से विधायक हर्षवर्धन चौहान ने साल 1993 में अपना पहला चुनाव लड़ा. इसके बाद साल 1998, 2003 और 2007 में उन्होंने लगातार जीत हासिल की. वे हिमाचल प्रदेश उद्योग निगम के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं. साल 1994 से 1997 तक उन्हें हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड का सदस्य भी बनाया गया था. वे साल 1994 से 1996 तक हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी की एग्जीक्यूटिव काउंसिल के भी सदस्य रहे.


रह चुके हैं मुख्य संसदीय सचिव
कैबिनेट मंत्री बने हर्षवर्धन चौहान साल 2005 में मुख्य संसदीय सचिव भी रह चुके हैं. छठी बार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचने वाले हर्षवर्धन चौहान को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने मंत्रिमंडल में जगह दी है. वरिष्ठता के आधार पर हर्षवर्धन चौहान तीसरे नंबर के मंत्री हैं. हर्षवर्धन चौहान की गिनती मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के करीबियों में की जाती है.


ये भी पढ़ें- Himachal के सीएम सुक्खू का सराहनीय कदम, अब प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों को 24 घंटे में मिलेगी सहायता राशि