Jagat Singh Negi Profile: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) मंत्रिमंडल विस्तार में जनजातीय जिला किन्नौर (Kannaur) के विधायक जगत सिंह नेगी को भी जगह मिली है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने जगत सिंह नेगी को अपने मंत्रिमंडल में शामिल किया है. पांचवी बार विधायक के तौर पर जीत कर पहुंचे जगत सिंह नेगी का जन्म 2 फरवरी, 1957 को कल्पा में हुआ था. जगत सिंह नेगी ने अपनी पढ़ाई डीएवी कॉलेज चंडीगढ़ (DAV College Chandigarh) और पंजाब यूनिवर्सिटी (Punjab University) से पूरी की है. जगत सिंह नेगी ने अपना पहला चुनाव साल 1995 में जीता था.


किन्नौर में हुए उपचुनाव के दौरान 27 मई, 1995 को वे पहली बार जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. इसके बाद जून 2003, साल 2012 और साल 2017 में भी वे विधायक के तौर पर जीतकर विधानसभा पहुंचे. साल 2005 में जगत सिंह नेगी मुख्य संसदीय सचिव के पद पर भी रहे. जगत सिंह नेगी अधिनस्थ विधायी समिति के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. इससे पहले जगत सिंह नेगी 12 मार्च, 2013 से 21 दिसंबर, 2017 तक हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष भी रहे हैं. जगत सिंह नेगी के पिता ज्ञान सिंह नेगी भी किन्नौर सीट से विधायक थे.


पेशे से वकील रहे हैं जगत सिंह नेगी
पेशे से वकील रहे जगत सिंह नेगी साल 1980 से साल 1995 तक जिला किन्नौर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे. साथ ही उन्होंने इस दौरान जिला यूथ कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद पर भी अपनी सेवाएं दीं. साल 1996 से साल 2011 तक हुए हिमाचल कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रहे. जगत सिंह नेगी हिमाचल प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन के भी अध्यक्ष रह चुके हैं.


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के करीबियों में होती है नेगी की गिनती
साल 1987 से साल 1992 तक पंचायत समिति पूह के अध्यक्ष भी रहे. कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने साल 1996 स्थान में में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति विकास निगम के उपाध्यक्ष पद पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. जगत सिंह नेगी की गिनती भी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के करीबी नेताओं में की जाती है.


ये भी पढ़ें- Himachal Cabinet Expansion: जिला परिषद सदस्य से कैबिनेट मंत्री तक का सफर, जानें- अब तक कैसे 'अजय' हैं अनिरुद्ध सिंह?