Himachal: सचिवालय के कमरा नंबर- 202 में बैठने वाले मिनिस्टर हार जाते हैं चुनाव, अब सुक्खू सरकार के मंत्रियों ने बनाई दूरी
Himachal Pradesh News: साल 1998 में हिमाचल प्रदेश सचिवालय के कमरा नंबर 202 बीजेपी (BJP) के मौजूदा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को स्वास्थ्य मंत्री के तौर पर मिला था. उनकी अगले चुनाव में हार हो गई थी.
Himachal Pradesh Secretariat Room Number 202 News: हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) की सरकार का पहला कैबिनेट विस्तार हो गया है. कैबिनेट विस्तार होते ही कैबिनेट मंत्रियों को कमरे और गाड़ियां भी अलॉट कर दी गई हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के मंत्रियों को कमरा नंबर 202 का ऐसा खौफ है कि इस कमरे में सभी मंत्री बैठने से कतरा रहे हैं. सभी सात नए मंत्रियों ने कमरा नंबर 202 से दूरी बना ली है. इसकी वजह यह है कि आज तक इस कमरे में बैठते आ रहे मंत्रियों को हार का मुंह ही देखना पड़ा है. माना जाता है कि यह कमरा अपने मालिक को हार के मुंह में धकेल देता है.
साल 1998 में यह कमरा बीजेपी के मौजूदा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को स्वास्थ्य मंत्री के तौर पर मिला था. साल 2003 के विधानसभा चुनाव में जगत प्रकाश नड्डा की हार हो गई. उन्हें तिलक राज शर्मा से हार का मुंह देखना पड़ा. साल 2003 में यह कमरा कांग्रेस नेता आशा कुमारी के हिस्से में आया. इसके बाद आशा कुमारी को जमीन से जुड़े एक मामले में साल 2005 में मंत्री पद गंवाना पड़ा और फिर साल 2007 में वो बीजेपी नेता रेनू चड्डा से चुनाव हार गईं.
पिछले छह चुनाव में है हार का इतिहास
साल 2007 में यह कमरा बागवानी मंत्री नरेंद्र बरागटा को मिला. इसके बाद बरागटा को साल 2012 के चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री राम लाल ठाकुर के पोते रोहित ठाकुर के सामने हार का स्वाद चखना पड़ा. हिमाचल प्रदेश राज्य सचिवालय के इस कमरे में 'स्माइलिंग लीडर' सुधीर शर्मा को भी नहीं छोड़ा था. हिमाचल कांग्रेस के कद्दावर नेता पंडित संतराम के बेटे सुधीर शर्मा साल 2012 में शहरी विकास मंत्री के तौर पर इस कमरे के मालिक बने. इसके बाद साल 2017 के विधानसभा चुनाव में सुधीर शर्मा को भी हार का सामना करना पड़ा. हाल ही में हुए साल 2022 के विधानसभा चुनाव में इस कमरे में बैठने वाले कैबिनेट मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा को भी हार का सामना करना पड़ा.
कैबिनेट मंत्रियों के कमरा का नंबर
- रि. कर्नल धनीराम शांडिल- कमरा नंबर E-123
- चंद्र कुमार- कमरा नंबर E-115
- हर्षवर्धन चौहान- कमरा नंबर E-131
- जगत सिंह नेगी- कमरा नंबर E-229-A
- रोहित ठाकुर- कमरा नंबर E-221
- अनिरुद्ध सिंह- कमरा नंबर E-321
- विक्रमादित्य सिंह- कमरा नंबर E-328
ये भी पढ़ें- Himachal News: कैबिनेट विस्तार के बाद बोले CM सुक्खू- 'पूरा करेंगे जनता से किए सभी वादे, OPS पर कही ये बात'