Himachal Pradesh Cabinet Expansion: हिमाचल प्रदेश में करीब एक महीने के लंबे इंतजार के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार हो गया है. 8 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Election) के नतीजे आने के ठीक एक महीने बाद 8 जनवरी के दिन 7 कैबिनेट मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. यह कार्यक्रम हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला (Shimla) स्थित राजभवन में हुआ. हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (Rajendra Arlekar) ने सभी मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.


हिमाचल प्रदेश कैबिनेट में सात विधायकों को शामिल किया गया है. इनमें सोलन के विधायक धनीराम शांडिल, जवाली के विधायक चंद्र कुमार, शिलाई के विधायक हर्षवर्धन चौहान, किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी, जुब्बल कोटखाई के विधायक रोहित ठाकुर, कसुम्पटी के विधायक अनिरुद्ध सिंह और शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह को कैबिनेट में शामिल किया गया है.


इन विधायकों को लगा झटका
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और केंद्रीय आलाकमान ने धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा और घुमारवीं से विधायक राजेश धर्माणी को बड़ा झटका दिया है. दोनों ही नेताओं का नाम हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की रेस में अग्रिम पंक्ति में चल रहा था. दोनों ही विधायकों को फिलहाल मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया है.


मंत्रिमंडल में अब भी तीन  कैबिनेट मंत्रियों की जगह खाली
माना जा रहा है कि अगले मंत्रिमंडल विस्तार में दोनों विधायकों को शामिल किया जाएगा. सुक्खू सरकार में शिमला के सात विधायकों में से तीन विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई, जबकि 10 सीट पर जीत दिलवाने वाले कांगड़ा से सिर्फ एक ही मंत्री को मंत्रिमंडल में जगह दी गई है. हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल में सात नए मंत्रियों के शपथ लेने के बाद अब मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के साथ नौ मंत्री हो गए हैं. अब भी हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल में तीन मंत्रियों की जगह खाली है.


छह मुख्य संसदीय सचिवों ने भी ली शपथ
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल विस्तार से पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने छह मुख्य संसदीय सचिवों को भी पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. हिमाचल प्रदेश राज्य सचिवालय में कुल्लू के विधायक सुंदर ठाकुर, रोहड़ू के विधायक मोहन लाल ब्राक्टा, दून के विधायक राम कुमार, पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल, बैजनाथ के विधायक किशोरी लाल और अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने मुख्य संसदीय सचिव की शपथ ली.


ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh Diesel Price: हिमाचल प्रदेश में 3 रुपये महंगा हुआ डीजल, सुक्खू सरकार ने बढ़ाया वैट, जानें- अब क्या हैं नए रेट