HP Cabinet Expansion: हिमाचल प्रदेश में सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार के कैबिनेट का विस्तार रविवार को हो गया. प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने आज सात विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई. इससे पहले छह विधायकों को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने संसदीय सचिव नियुक्त किया था. मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अब इस बात की चर्चा जोरों पर है कि सुखविंदर सिंह सुक्खू की कैबिनेट में किस मंत्री को कौन सा पोर्टफोलियो मिलेगा. इस बात की अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. सभी की नजरें इस पर टिकी हैं कि किसको कौन सा पोर्टफोलियो मिलेगा?


वहीं, शिमला के सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि सीएम सुक्खू ने मंत्रियों के पोर्टेफोलियो तय कर लिए हैं. बहुत जल्द ही वो इसकी आधिकारिक घोषणा भी कर देंगे. 


जानें - किसे मिलेगा कौन सा मंत्रालय
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हर्ष चौहान को पीडब्ल्यूडी मंत्री बनाया जा सकता है. वहीं धनीराम शांडिल को वन मंत्रालय की जिम्मेदारी मिल सकती है. पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह को स्वास्थ्य मंत्रालय मिलने की चर्चा है. इसके अलावा, विधायक रोहित ठाकुर को बागवानी, जगत सिंह नेगी को आदिवासी विकास मंत्री और अनिरुद्ध सिंह को पंचायती राज विभाग की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. कांगड़ा के जवाली से मंत्री पद की शपथ लेने वाले चंदर कुमार को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है.


आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) विधानसभा चुनाव परिणाम इस बार कांग्रेस पक्ष में गया था. बीजेपी की सत्ता से बेदखली के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू को मुख्यमंत्री बनाया गया था. उनके साथ डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री को बनाया गया था. अब एक माह बाद सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज अपने कैबिनेट का विस्तार किया. हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने सात विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई. अब इन मंत्रियों को विभागों का आवंटन होना है. ताजा अपडेट के मुताबिक बहुत जल्द सीएम सुक्खू मंत्रियों के पोर्टफोलियों का भी ऐलान कर देंगे.   


यह भी पढ़ें: HP cabinet Expansion: हिमाचल प्रदेश को मिली नई कैबिनेट, विक्रमादित्य सिंह समेत ये सात विधायक बने मंत्री