Himachal Pradesh Cabinet Meeting: हिमाचल प्रदेश राज्य सचिवालय में शुक्रवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक हुई. बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं. मंत्रिमंडल की इस बैठक में 780 मेगावाट की जंगी-थोपन हाइड्रो प्रोजेक्ट को हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड को सौंपने को मंजूरी दे दी गई है.


इसके अलावा कैबिनेट ने 1 हजार 610 मेगावाट की रेणुकाजी और 270 मेगावाट की थाना प्लौन पंप स्टोरेज जल विद्युत परियोजनाओं को हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड को आवंटित करने का भी फैसला लिया है.


इन पदों को भरने की भी मंजूरी


हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल ने लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए जिला कांगड़ा के नागरिक अस्पताल देहरा और सिरमौर जिले के नागरिक अस्पताल पांवटा साहिब में 50-50 बिस्तरों वाले क्रिटिकल केयर ब्लॉक स्थापित करने को दी.


देहरा में हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता और खंड चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय स्थापित करने को भी मंजूरी दी गई है. इसके साथ ही वन विभाग में सहायक वन रक्षकों के 100 रिक्त पदों को भरने का निर्णय लिया गया है. मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग में विभिन्न श्रेणियों के 33 पदों को भरने को मंजूरी दी गई है.


दो पोस्ट कोड के रिजल्ट घोषित करने को मंजूरी


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग को पोस्ट कोड 903 और 939 के रिजल्ट घोषित करने के लिए अधिकृत किया. जांच एवं अदालती कार्रवाई के अंतिम परिणाम के दृष्टिगत पोस्ट कोड- 903 के पांच पद और पोस्ट कोड- 939 के तहत छह पद खाली रखे गए हैं.


इस बैठक में सोलन में राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (SCERT) को राज्य स्तर पर स्कूल और शिक्षक प्रशिक्षण के लिए शीर्ष संस्थान के रूप में डेवलप करने को भी मंजूरी दी गई. इसके अलावा शिक्षकों की कार्यशैली में अधिक गुणवत्ता लाने के लिए 12 जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थानों के सुदृढ़ीकरण का निर्णय लिया गया है.


कैबिनेट सब कमेटी के गठन को मंजूरी


हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनी राम शांडिल की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समितियों के सुदृढ़ीकरण के लिए सिफारिशें करने के लिए कैबिनेट सब कमेटी के गठन को मंजूरी दी. ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह, तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी और आयुष मंत्री यादवेंद्र गोमा इस सब कमेटी के सदस्य होंगे.


इसे भी पढ़ें: 'मुगल-अंग्रेज हमारे शिल्पकारों के हाथ काट देते थे', ITI कॉलेज के कार्यक्रम में बोलीं BJP सांसद कंगना रनौत