Himachal Cabinet Meeting: हिमाचल में मंत्रिमंडल की बैठक आज, इन संभावित फैसलों पर रहेगी नजर
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक आज दोपहर तीन बजे राज्य सचिवालय में होगी. इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू करेंगे. बैठक में कई अहम फैसले पर मुहर लग सकती है.
Himachal Cabinet Meeting: हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक आज दोपहर तीन बजे राज्य सचिवालय में होगी. इस बैठक की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) करेंगे. बैठक राज्य सचिवालय स्थित शिखर सम्मेलन हॉल में होनी है. बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेंडा पर चर्चा होगी. सभी की नजरें आज होने वाली इस मंत्रिमंडल की बैठक पर टिकी हुई हैं. बैठक में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की ओर से की गई बजट घोषणाओं पर कई अहम फैसले होने हैं.
कई अहम एजेंडा पर होनी है चर्चा
इसके अलावा हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की इस बैठक में कर्मचारियों की विभिन्न श्रेणियों के मानदेय बढ़ाने पर भी चर्चा होनी है. राज्य मंत्रिमंडल (Himachal Cabinet Meeting) की इस बैठक में 31 सरकारी स्कूलों का दर्जा बहाल करने को लेकर चर्चा होगी. बीते दिनों मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार ने 1 अप्रैल 2022 के बाद हुए 70 और वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों को विद्यार्थियों की संख्या कम होने के चलते दर्जा घटा दिया गया था. इसके बाद सरकार ने इस फैसले को बदला और दाखिले के बाद जिन स्कूलों में बच्चों की संख्या ज्यादा हो गई थी, उनका दर्जा एक बार फिर बहाल किया गया. इस बहाल किए गए दर्जे पर भी आज मंत्रिमंडल की बैठक पर मोहर लगाई जा सकती है.
इन फसलों पर लगेगी मोहर
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद सरकार ने 700 से ज्यादा संस्थानों को डिनोटिफाई (Institutions Denotified in Himachal) कर दिया था. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने तर्क दिया था कि पूर्व भाजपा सरकार के राजनीतिक फैसलों के चलते इन संस्थानों से सरकार पर पांच हजार करोड़ का अतिरिक्त बोझ पड़ रहा था. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में अन्य विभागों की के महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा के. साथ ही विभागों में खाली पड़े पदों को भी भरे जाने पर फैसला होगा.
शाम के वक्त मिलेगी फैसलों की जानकारी
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक दोपहर तीन बजे शुरू होने के बाद शाम करीब छह बजे तक चलने की संभावना है. इस बैठक के बाद हिमाचल प्रदेश सरकार में संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान (Parliamentary Affairs Minister Harshwardhan Chauhan) बैठक में लिए गए फैसलों के बारे में जानकारी देंगे. तब तक पूरे प्रदेश की निगाहें हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की इस बैठक में होने वाले महत्वपूर्ण फैसले पर टिकी रहेगी. मंत्रिमंडल के फैसलों की ब्रीफिंग शाम छह बजे के बाद संभावित है.
ये भी पढ़ें:- प्लास्टिक मुक्त हिमाचल प्रदेश बनाने के लिए CM सुक्खू का बड़ा एलान, कहा- 'एक साल के अंदर...'