One Year of Sukhu Goverment: हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार का कार्यकाल 11 दिसंबर को एक साल पूरा होने जा रहा है. ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने एक साल के कार्यकाल को बेहतरीन करार दिया है. उन्होंने कहा कि तमाम चुनौतियों के बावजूद सुक्खू सरकार ने बेहतरीन काम किया. मंत्री अनिरुद्ध सिंह कांग्रेस की सरकार बनने के बाद हिमाचल प्रदेश में आर्थिक तंगी का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि जुलाई-अगस्त के महीने में आई आपदा ने व्यवस्था को बुरी तरह बेपटरी कर दिया. बावजूद इसके राज्य सरकार ने बेहतरीन काम किया.
कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आई आपदा के दौरान केंद्र सरकार ने राज्य सरकार का सहयोग नहीं किया. राज्य सरकार बार-बार हिमाचल प्रदेश में आई आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग करती रही. सुक्खू ने प्रदेश के लिए विशेष राहत पैकेज की भी मांग की. राज्य की मांग को केंद्र सरकार ने अनसुना कर दिया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अपने संसाधनों के बलबूते प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने का काम किया. मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने एक साल में कई बड़ी योजनाओं का जिक्र कर सुक्खू सरकार की पीठ थपथपाई. उन्होंने दावा किया कि प्रदेश सरकार हिमाचल प्रदेश में विकास को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है.
'बीजेपी नेताओं को चिंता करने की जरूरत नहीं'
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने लोगों को गारंटी दी थी. सरकार हर गारंटी पर काम कर रही है. उन्होंने बताया कि गारंटियों पर चरणबद्ध तरीके से काम हो रहा है. सरकार ने पहली कैबिनेट की बैठक में पुरानी पेंशन योजना को बहाल कर दिया. उन्होंने कहा कि जनता से किए गए वादों को निभाने के लिए सुक्खू सरकार तत्पर है. कई अन्य योजनाओं पर काम चल रहा है. जनता से किए वादों को कांग्रेस सरकार पूरा करेगी. उन्होंने बीजेपी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष को चिंता करने की जरूरत नहीं है. बीजेपी नेता अपने काम से मतलब रखें.
Himachal: हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा पर SFI का प्रदर्शन, एकतरफा कार्रवाई का लगाया आरोप