Himachal Politics: 'दो फाड़ होने को BJP, कई नेता कांग्रेस के संपर्क में', हिमाचल के मंत्री अनिरुद्ध सिंह का बड़ा दावा
Anirudh Singh News: अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि कांग्रेस के बागियों को टिकट मिलने से बीजेपी की साजिश हिमाचल की जनता के सामने आ चुकी है. उन्होंने कहा कि विश्वासघात करने वाले नेताओं को जनता सबक सिखाएगी.
Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीट पर सातवें और आखिरी चरण में मतदान होना है. लोकसभा चुनाव के साथ छह विधानसभा क्षेत्र में भी उपचुनाव की घोषणा हुई है. तीन अन्य विधानसभा क्षेत्र में भी जल्द ही उपचुनाव की घोषणा हो सकती है.
इस बीच हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच वार-पलटवार का सिलसिला लगातार जारी है.
भारतीय जनता पार्टी आए दिन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार को अस्थिर करार दे रही है. बीजेपी का दावा है कि 4 जून को नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के साथ हिमाचल प्रदेश में भी बीजेपी की सरकार बन जाएगी. अब कांग्रेस सरकार के मंत्री ने दावा कर दिया है कि बीजेपी के कई नेता कांग्रेस के साथ संपर्क में हैं.
कांग्रेस के साथ संपर्क में कई बीजेपी नेता- अनिरुद्ध सिंह
अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का सत्ता लोभ जा नहीं जा रहा है. वह सत्ता हथियाने के लिए गलत हथकंडे अपना रहे हैं. उन्हीं के लालच ने प्रदेश को अस्थिर करने का प्रयास किया. बीजेपी दो फाड़ होने को है और पार्टी अपना कुनबा संभाल नहीं पा रही है.
बीजेपी के कई विधायक, पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक कांग्रेस के संपर्क में हैं, जो कभी भी कांग्रेस पार्टी के साथ आ सकते हैं. बीजेपी के कई नेताओं ने पार्टी से नाराज़ होकर अपना इस्तीफ़ा दे दिया है, लेकिन जयराम ठाकुर सिर्फ मुख्यमंत्री के लालच में फंसे हैं.
विश्वास घात करने वालों को जनता सबक सिखाएगी- अनिरुद्ध
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा है कि विश्वासघात करने वाले नेताओं को जनता विधानसभा उपचुनाव में सबक सिखाएगी. बीजेपी बागियों को कठपुतली की तरह इस्तेमाल कर रही है और धनबल से जनादेश को प्रभावित कर सत्ता पर कब्जा करने का षड्यंत्र रचा गया.
कम से कम बीजेपी नेताओं को अपने वरिष्ठ नेता शांता कुमार की बात पर आत्मचिंतन करना चाहिए. उन्हें दिल पर हाथ रखकर पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार की बातों पर विचार करने की जरूरत है.
उपचुनाव में सभी बागियों की हार का दावा
अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि कांग्रेस के बागियों को टिकट मिलने से बीजेपी की साजिश हिमाचल प्रदेश की जनता के सामने आ चुकी है. प्रदेश की जनता जान चुकी है कि हिमाचल प्रदेश की चुनी हुई लोकप्रिय सरकार को गिराने का षड्यंत्र बीजेपी नेताओं ने बागियों के साथ मिलकर रचा. यह बात साबित हो चुकी है कि हिमाचल प्रदेश में हॉर्स ट्रेडिंग हुई, लेकिन हिमाचल प्रदेश की जनता बिकाऊ राजनीति में विश्वास नहीं रखती और एक जून को इसका करारा जवाब देगी.
अनिरुद्ध सिंह ने कहा ''जिन बाग़ियों ने अपनी मां समान पार्टी की पीठ में छुरा घोंपा, वह कभी सच्चे जनसेवक नहीं हो सकते हैं. इन नेताओं ने अवसरवादी बनकर अपने चुनाव क्षेत्र की जनता की भावना का अपमान किया है, क्योंकि मतदाताओं ने उन्हें कांग्रेस पार्टी के टिकट पर विजयी बनाया था. अब स्वार्थ सिद्धि के लिए ऐसे नेता कभी भी अपने चुनाव क्षेत्र की जनता को नीलाम करने से पीछे नहीं हटेंगे, इसलिए बागियों की हार निश्चित है.''
इसे भी पढ़ें: Himachal Weather: हिमाचल में 31 मार्च तक खराब रहेगा मौसम, इन क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी