Himachal Pradesh: पूर्व CM जयराम ठाकुर पर मंत्री विक्रमादित्य सिंह का तंज, कहा- 'सत्ता से नए-नए हुए हैं बाहर, थोड़ा संयम बरतें'
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वे युवा हैं और लोगों से सीखने में विश्वास रखते हैं. जरूरत पड़ने पर पूर्व सीएम जयराम ठाकुर के पास भी सीखने जाएंगे.
Vikramaditya Singh Taunt On Jairam Thakur: सड़कों को हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की लाइफ लाइन माना जाता है. इन दिनों हिमाचल प्रदेश में खस्ताहाल सड़कें राजनीतिक वार-पलटवार के केंद्र में हैं. लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर हिमाचल प्रदेश की सड़कों को लेकर आमने-सामने हैं. दोनों ही नेताओं के बीच सियासी वार-पलटवार देखने को मिल रहा है. सोमवार को हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर नए-नए सत्ता से बाहर हुए हैं. ऐसे में उन्हें संयम बरतने की जरूरत है.
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि युवा हैं और अन्य लोगों से सीखने में विश्वास रखते हैं. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के पास भी लोक निर्माण विभाग रहा है. ऐसे में जरूरत पड़ने पर उनके पास भी सीखने आएंगे. लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को किसी भी टिप्पणी को व्यक्तिगत तौर पर लेने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि किन्नौर, मंडी और लाहौल स्पीति के कुछ लोगों ने उनके सामने खस्ताहाल सड़कों की बात रखी थी. सिर्फ वही बात उन्होंने मीडिया के समक्ष रखी. ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इन बातों को व्यक्तिगत तौर पर न लें.
नेता प्रतिपक्ष ने दी थी विभाग का काम समझने की नसीहत
इससे पहले शनिवार को नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने विक्रमादित्य सिंह पर बिना नाम लिए हमला साधा था. उन्होंने कहा था कि नए नवेले मंत्री पूर्व सरकार पर टिप्पणी करने का काम कर रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने विक्रमादित्य सिंह को पहले विभाग के काम को समझ लेने की नसीहत दी थी.
जयराम ठाकुर ने वीरभद्र सिंह का भी किया था जिक्र
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने यह भी कहा था कि विक्रमादित्य सिंह के पिता स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के पास भी यह विभाग रहा. ऐसे में उन्हें विभाग के बारे में पूरी जानकारी ले लेनी चाहिए. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने दावा किया था कि पूर्व सरकार ने कोरोना काल के बावजूद पांच साल में पांच हजार किलोमीटर सड़क बनाने का काम पूरा किया, जो अब तक सबसे ज्यादा है.
ये भी पढ़ें- Mahatma Gandhi Death Anniversary: बापू का शिमला से था खास कनेक्शन, आजादी की अलख जगाने 10 बार आए थे यहां