Himachal Bridge Landslide: चंबा के भरमौर में गिरा एक और पुल, गाड़ियों की आवाजाही हुई ठप, लूणा में फंसे लोग
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में पहाड़ी में आई दरार के कारण एक पुल गिर गया है. पुल ढह जाने की वजह से यह इलाका पूरी दुनिया से कट गया है. बता दें कि चंबा में पिछले दो दिनों में यह दूसरा पुल टूटा है.
Himachal Bridge Landslide: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में शनिवार रात को पुल गिर गया. पठानकोट-भरमौर नेशनल हाईवे पर बना यह पुल भूस्खलन की चपेट में आने के बाद ढह गया. पुल ढहने की वजह से चंबा की तहसील भरमौर और होली का संपर्क पूरी तरह कट गया है. यह हादसा शनिवार रात करीब 12 बजे पेश आया. देश के अलग-अलग राज्यों से सामने आ रहीं भूस्खलन की घटनाओं ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. एक तरफ जोशीमठ में आई आपदा ने लोगों का हताहत किया तो वहीं अब हिमाचल प्रदेश से सामने आ रहीं भूस्खलन की खबरें भी डरा रही हैं.
पुल गिरने की वजह से गाड़ियों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो चुकी है. इसके अलावा लोग अब पैदल आवाजाही भी नहीं कर पा रहे हैं. क्षतिग्रस्त हुआ पुल चंबा और भरमौर को पठानकोट से जोड़ने वाले नेशनल हाइवे 154-A पर बना था. रावी नदी के साथ चिरचिंड नाले पर बना यह पुल शनिवार रात भारी भूस्खलन होने के चलते टूटा है. हालांकि गनीमत यह रही कि जिस वक्त यह पुल टूटा, उस वक्त पुल से कोई गाड़ी नहीं गुजर रही थी. पुल टूटने के कारण यहां पर पैदल चलने या निकलने तक के लिए तक रास्ता नहीं बचा है.
दो दिन में टूटा दूसरा पुल
दो दिन में चंबा जिले में यह दूसरा पुल टूटा गया है. शुक्रवार को ही जिले के होली में स्थित चोली ब्रिज भी ढह गया था. इस हादसे में दो टिप्पर भी नीचे नाले में जा गिरे थे. हादसे में एक चालक की मौत हो गई थी, जबकि एक घायल हुआ था. पुल पर क्षमता से अधिक भार वाले ट्रक गुजरने से यह हादसा हुआ था. चोली पुल टूटने के चलते कई पंचायतों का संपर्क भरमौर और जिला मुख्यालय चंबा से कट गया है. इसमें ग्राम पंचायत क्वारसी, लामू, सांह, कुठेड़, होली, कुलेठ, दियोल, न्याग्रां, जोल और ग्रोंड़ा शामिल हैं
ये भी पढ़ें: ABP Exclusive: Shimla के भगत सिंह रोड के बारे में नहीं होगा आपको पता, नगर निगम भी अब तक रहा बेखबर