Chamba Crime News: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में न्यू ईयर की एक रात पहले यानी 31 दिसंबर को एक बड़ी वारदात हुई. चंबा में दो पुलिस कर्मियों पर एक होटल मैनेजर हत्या करने का आरोप लगा है. दोनों आरोपी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनका नाम अनूप कुमार और अमित कुमार बताया जा रहा है. दोनों आरोपी चंबा पुलिस में सिपाही हैं. वहीं, मृतक की पहचान चंबा के राजेंद्र कुमार के रूप में हुई है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, वारदात 31 दिसंबर 2024 की रात हुई, जब पार्टी के दौरान तीन पुलिस कर्मी बानीखेत में स्थित एक होटल में पहुंचे. उन तीनों में से दो पुलिसकर्मियों की होटल मैनेजर और एक स्टाफ मेंबर से बहस हो गई. झड़प के बीच राजेंद्र कुमार, पुलिसकर्मी अनूप कुमार और सचिन होटल से नीचे गिर गए और तीनों को काफी चोटें आईं.
मृतक के परिजनों ने किया था हाईवे जाम
गंभीर रूप से घायल होटल मैनेजर राजेंद्र कुमार की मौत हो गई जबकि अनूप कुमार और सचिन को फ्रैक्चर हुआ. इस घटना के बाद राजेंद्र कुमार के गुस्साए परिजनों ने पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और दोषियों पर कार्रवाई की मांग तेज हो गई. पीड़ित परिजनों समेत कई लोगों ने पठानकोट-चंबा नेशनल हाईवे जाम कर दिया. कई घंटों तक यहां ट्रैफिक बाधित रहा.
एसपी चामा अभिषेक यादव के कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद परिजनों ने धरना प्रदर्शन खत्म किया और हाईवे खुलवाया गया. पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दी कि आरोपी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं, घायल मुख्य आरोपी अनूप कुमार को अस्पताल से डिस्चार्ज मिलने के बाद अरेस्ट किया जाएगा.
सीसीटीवी फुटेज से हुआ झड़प का खुलासा
एसपी अभिषेक यादव ने बताया कि आरोपी पुलिसकर्मी चंबा में पोस्टेड हैं और नए साल पर सुरक्षा व्यवस्था के बीच उन्हें डलहाउजी में तैनात किया गया था. ड्यूटी से वापस आते समय वह एक होटल में रुके जहां यह घटना घटी. मामले का सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया है जिसमें देखा जा सकता है कि होटल स्टाफ और पुलिसकर्मियों में झड़प हुई थी. मामले में आगे की जांच जारी है.
यह भी पढ़ें: पत्नी संग प्रेमानंद महाराज के दरबार पहुंचे BJP सांसद अनुराग ठाकुर, मिली यह नसीहत