Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में हीटवेव को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. अब यहां स्कूल सुबह 7.30 बजे से दोपहर एक बजे तक रहेंगे. दरअसल, पूरे उत्तर भारत के साथ हिमाचल प्रदेश भी हीटवेव की चपेट में आ गया है. प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान 45 डिग्री तक पहुंच रहा है. 


हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा, ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, बद्दी, बरोटीवाला, नालागढ़, सोलन और पांवटा साहिब के साथ नाहन में भी हीट वेव का असर देखा जा रहा है. यहां अप्रत्याशित तरीके से तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. इससे बच्चों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.


बच्चों को ड्रिंक देने के लिए भी कहा गया
स्कूल के बच्चों की परेशानी के समाधान के लिए उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत शर्मा ने आदेश जारी किए हैं. इस आदेश के मुताबिक स्कूलों का टाइम बदल दिया गया है. अब स्कूल सुबह 7:30 से दोपहर एक तक के लिए खुलेंगे. हिमाचल प्रदेश शिक्षा निदेशक अमरजीत कुमार शर्मा की ओर से बच्चों को अतिरिक्त ड्रिंक ब्रेक देने के लिए भी कहा गया है.


रविवार को रहा सबसे गर्म दिन
शिमला मौसम विज्ञान केंद्र में मौसम वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि देश के साथ-साथ प्रदेश में भी मौसम साफ बना हुआ है. ऐसे में तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. उन्होंने कहा कि बीते कल इस सीजन का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया. संदीप शर्मा ने कहा बीते दिनों हिमाचल प्रदेश में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ, लेकिन बेअसर रहा. 


उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भी प्रदेश में मौसम साफ बना रहेगा. ऐसे में प्रदेश के मध्य ऊंचाई और निचले इलाकों में हीट वेव के बने रहने की संभावना है. इसे लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने यह अलर्ट भी जारी किया है. संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि 26 मई तक प्रदेश में मौसम के यूं ही साफ बने रहने की संभावना है. लिहाजा, तापमान में भी लगातार दो से तीन डिग्री की बढ़त दर्ज की जाएगी.


ये भी पढ़ें


'राजनीति कोई पेशा नहीं है, बल्कि...', कंगना रनौत का जिक्र कर विक्रमादित्य सिंह ने कही बड़ी बात