Himachal News: चौधरी चंद्र कुमार ने ली प्रोटेम स्पीकर की शपथ, बताया कब शुरू होगा शीतकालीन सत्र
Himachal Protem Speaker: नए सरकार के चुनाव के बाद चौधरी चंद्र कुमार ने हिमाचल के प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ ली. जिसके बाद उन्होंने कहा कि सीएमे के स्वस्थ होते ही शीतकालीन सत्र शुरु हो जायेगा.
Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश की राजधानी स्थित राजभवन (Raj Bhavan) में चौधरी चंद्र कुमार (Chaudhary Chandra Kumar) ने प्रोटेम स्पीकर (Protem Speaker) पद की शपथ ली. इस दौरान राजभवन में उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, मुख्य सचिव आरडी धीमान के साथ कई अन्य विधायक मौजूद रहे. चौधरी चंद्र कुमार ने इस महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी के लिए आभार व्यक्त किया है. चंद्र कुमार ने कहा कि वह पूर्ण निष्ठा के साथ इस जिम्मेदारी को निभाएंगे.
CM सुक्खू के स्वस्थ होने के बाद होगा शीतकालीन सत्र
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर चौधरी चंद्र कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के स्वस्थ होने के बाद जल्द से जल्द शीतकालीन सत्र होगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के स्वस्थ होने के बाद ही हिमाचल प्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार भी होगा. चंद्र कुमार ने कहा है कि मुख्यमंत्री आज सोमवार शाम दिल्ली से वापस लौटने वाले थे.
इसके बाद प्रदेश में अन्य कार्य होने थे, लेकिन फिलहाल उनके कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से काम टल गए हैं. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के स्वास्थ्य होते ही जल्द से जल्द शीतकालीन सत्र कराए जाने पर विचार होगा.
विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव तक प्रोटेम स्पीकर करेंगे सदन का संचालन
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे. हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र धर्मशाला विधानसभा में होना है. सभी विधायकों के शपथ के बाद अध्यक्ष विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव होगा. हिमाचल प्रदेश विधानसभा में अध्यक्ष की नियुक्ति तक प्रोटेम स्पीकर ही सदन का संचालन करेंगे.
यह भी पढ़ें: