Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के पुरानी पेंशन बहाली के वादे पर सीएम जयराम ठाकुर का तंज, कहा- ये सिर्फ वोटर्स को लुभाने का पैंतरा
Himachal Pradesh: सीएम जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर तीखा वार करते हुए कहा कि कांग्रेस हिमाचल प्रदेश के लोगों से पुरानी पेंशन बहाल करने का वादा करने से पहले राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बहाल क्यों नहीं करती
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में अब चुनावी बयार बहने की रफ्तार तेज हो चली है. विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) की आहट सुनाई देने लगी हैं और तमाम सियासी दल वार-पलटवार की राजनीति में मशगूल हो गए हैं. कांग्रेस (Congress) के चुनावी वादों को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur) ने तीखा निशाना साधा है. सीएम जयराम ठाकुर ने कांग्रेस के पुरानी पेंशन बहाली के वादे को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर कांग्रेस इस वादे को पहले कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ और राजस्थान में पूरा क्यों नहीं करती.
कांग्रेस शासित राज्य में क्यों वादा पूरा नहीं करते-ठाकुर
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर तीखा वार करते हुए कहा कि कांग्रेस हिमाचल प्रदेश के लोगों से पुरानी पेंशन बहाल करने का वादा करने से पहले राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बहाल क्यों नहीं करती, इन राज्यों में तो उनकी अपनी सरकार है. उन्होंने कहा कि, ये लोग सिर्फ चुनावी फायदे के लिए ऐसे वादे करते हैं लेकिन अब प्रदेश की जनता गुमराह नहीं होगी. बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सिरमौर के रोहड़ी में प्रगतिशील हिमाचल, स्थापना के 75 साल कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. यहां मुख्यमंत्री ने करीब 91 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास किया. साथ ही उन्होंने राजगढ़ में लड़कियों के लिए सीनियर सेकेंडरी स्कूल खोलने का भी ऐलान किया.
हट्टी समुदाय की मांग जल्द होगी पूरी-ठाकुर
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां के स्थानीय लोग उन्हें मामा कहकर पुकारते हैं तो हट्टी समुदाय की ट्राइबल स्टेटस की मांग को भी जल्द पूरा किया जाएगा. इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि पिछले 75 वर्षों में हिमाचल प्रदेश का सर्वांगीण विकास हुआ है. इसके साथ ही सीएम ठाकुर ने ये भी कहा कि नई पीढ़ी को प्रदेश के स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को लेकर जागरुक करना जरूरी है. जोकि बेहद जरूरी भी है.